भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी गद्दी छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. प्रधानमंत्री पद से मुक्त होने की तैयारी के बीच मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के पूर्व प्रधानमंत्री वेन च्याबाओ और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन समेत कई देशों के नेताओं को फेयरवेल लेटर लिखे.
सूत्रों ने बताया कि पीएम ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को भी पत्र लिखा है, उन्होंने सालों तक मिलकर काम करने की बात की याद दिलाते हुए सभी नेताओं का धन्यवाद किया है. वेन ने मनमोहन सिंह को अपना जवाब भी भेज दिया है.
हाथ से लिखे लेटर में वेन ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने में मदद के लिए उनकी सराहना की है. सिंह और वेन प्रधानमंत्रियों के रूप में दर्जन भर से अधिक बार मिल चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी घनिष्टता है.
वेन ने पदमुक्त होने के बाद मनमोहन सिंह के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया था. ये आयोजन मनमोहन सिंह की पिछले साल बीजिंग यात्रा के दौरान हुआ. अपने संबंधों को याद करते हुए वेन ने कहा कि दोनों नेता किसी गाड़ी के सधे हाथ वाले ड्राइवरों की तरह हैं, जो सही दिशा में गाड़ी चलाते हैं.
मनमोहन सिंह और ओबामा के बीच शिखर स्तर की तीन बैठकें हुईं. इसके अलावा कई बहुपक्षीय मंचों पर भी उन्होंने कई बार मुलाकात की. इसी तरह मनमोहन सिंह पुतिन से कई बार मिले. इनमें वाषिर्क शिखर बैठकें शामिल हैं.