प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सूरत में मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई स्वदेश निर्मित युद्धक होवित्जर तोप को भारतीय सेना को समर्पित कर दिया. इस दौरान उन्होंने सूरत के हजीरा में लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) की होवित्जर तोप को मुआयना किया और खुद इस तोप पर सवार होकर हुए. उन्होंने L&T के आर्म्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को भी देखा. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं.
शनिवार को पीएम मोदी ने सूरत के हजीरा में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी की होवित्जर तोप निर्माण इकाई का भी उद्घाटन किया. एल एंड टी ने साल 2017 में भारतीय सेना को K9 वज्र-T 155 मिलिमीटर ‘ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड’ तोप प्रणालियों की 100 इकाइयों की आपूर्ति करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया था. ये आपूर्ति 42 महीनों के अंदर की जाएंगी. यह रक्षा मंत्रालय द्वारा निजी कंपनी को दिया गया सबसे बड़ा अनुबंध है.
एल एंड टी कंपनी ने इन तोपों के निर्माण के लिए सूरत से करीब 30 किलोमीटर दूर अपने हजीरा स्थित केंद्र में आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किया है, जहां स्वचालित आर्टिलरी होवित्जर, भविष्य में पैदल सेना से लड़ने वाले वाहनों, भविष्य के लिए तैयार लड़ाकू वाहनों और भविष्य के मुख्य युद्धक टैंकों जैसे उन्नत बख्तरबंद वाहनों का निर्माण किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स देश के निजी क्षेत्र के दायरे में आने वाला पहला ऐसा केंद्र है.
पीएम मोदी ने शनिवार को जिस तोप को भारतीय सेना को सौंपा वह कई खूबियों से लैस है. इसको लेकर रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सूरत के हजीरा के L&T प्लांट में तैयार की गई K-9 वज्र तोप काफी एडवांस है. इसे ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड होवरक्राफ्ट तोप भी कहते है. इसमें कई ऐसी खासियत हैं, जिनके चलते यह बोफोर्स तोप को भी पीछे छोड़ती है. बोफोर्स तोप जहां एक्शन में आने से पहले पीछे जाती है, वहीं K-9 वज्र तोप ओटोमेटिक है.
Checking out the tanks at L&T’s Armoured Systems Complex in Hazira. pic.twitter.com/zf7wRrbX7Y
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2019
इस तोप से 50 किमी दूर तक के लक्ष्य को निशाना बनाया जा सकता है. रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि K9 वज्र एक ऑटोमेटिक चैनल बेस्ड आर्टिलरी सिस्टम है, जिसकी कैपेसिटी 40 से 52 किलोमीटर तक है. इसके अलावा इसकी ऑपरेशनल रेंज 480 किमी है. इस तोप कि खास बात ये भी है कि यह 15 सेकंड में 3 गोले दाग सकती है.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत के हजीरा से सिलवासा पहुंचे और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दादरा नगर हवेली में 115 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने कई दूसरी विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर भी लार्सन एंड टूब्रो के आर्मड सिस्टम कॉम्पलेक्स में होवित्जर तोप पर सवारी करने का अपना वीडियो भी साझा किया है. पीएम मोदी ने K-9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर तोप बनाने के लिए लार्सन एंड टूब्रो की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं K-9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर तोप बनाने के लिए लार्सन एंड टूब्रो की पूरी टीम को बधाई देता हूं. यह भारत के रक्षा क्षेत्र और देश की सुरक्षा की दिशा में अहम योगदान है.'
I congratulate the entire team of Larsen & Toubro for building the state-of-the-art K-9 Vajra Self Propelled Howitzer.
This is a significant contribution towards India’s defence sector and protecting the country. pic.twitter.com/9YLRjHYdFE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2019
Had the privilege of inaugurating the Larsen and Toubro Armoured Systems Complex in Hazira, Gujarat.
Boosting ‘Make in India’ in the defence sector is our endeavour. I am glad that the private sector too is supporting this pursuit and making a valuable contribution. pic.twitter.com/2zJynr5aCw
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2019
वहीं, दादर-नागर हवेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सबका साथ-सबका विकास के मंत्र से चल रही केंद्र सरकार विकास की पंच धारा के लिए पूरी तरह समर्पित है, जिसमें बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई शामिल है. इसके अलावा हमारे लिए विकास का राजमार्ग है.'