scorecardresearch
 

जब बच्चों से मिलने के लिए PM मोदी ने तोड़ा सुरक्षा घेरा

स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया. भाषण देने के बाद मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए लालकिले पर मौजूद स्कूली बच्चों से मुलाकात की. ये स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने लालकिले गए थे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया. भाषण देने के बाद मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए लालकिले पर मौजूद स्कूली बच्चों से मुलाकात की. ये स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने लालकिले गए थे.

Advertisement

लालकिले से करीब एक घंटे लंबे भाषण के बाद जब मोदी भाषण देने वाली जगह से अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे, तभी मोदी अचानक नीले रंग के कपड़े पहने बच्चों की तरफ बढ़ने लगे. लालकिले पर आए स्कूली बच्चे नीले, हरे और संतरी रंग के कपड़े पहनकर तिरंगे का आकार में बैठते हैं. जिसे ऊपर से देखने पर तिंरगा का रूप लगता है.

मोदी के अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ने से एनएसजी कमांडो मुस्तैद हो गए. एनएसजी कमांडो ने फौरन सावधानी बरतते हुए मोदी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना लिया. लालकिले पर आजादी की 68वीं वर्षगांठ पर करीब 10 हजार दर्शक मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement