गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने दिल्ली पहुंचे अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नायहान का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंच कर किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कहा कि हम बेहद खुश हैं कि आप हमारे गणतंत्र दिवस के मौके पर हमारे साथ शामिल होने आए हैं.
Welcome to India, HH Mohamed bin Zayed Al Nahyan. We are honoured to host you & delighted that you will join our Republic Day celebrations. pic.twitter.com/fabv7oji1p
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्राउन प्रिंस का स्वागत करते हुए उर्दू में भी ट्वीट किया.
مرحبا بصاحب السمو الشيخ محمد بن زايد آل نهيان على أرض الهند، نفتخر باستضافتكم و نسعد بحضوركم فى إحتفالاتنا بيوم الجمهورية. pic.twitter.com/UfEa2i4hCG
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2017
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पर इस बार मुख्य अतिथि के रुप में अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नायहान शरीक होंगे. इससे पहले भी 2006 के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सउदी अरब के किंग के तौर पर शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें - रिपब्लिक डे रिहर्सल परेड: तस्वीरों में देखें हिंदुस्तान का दम..