scorecardresearch
 

PM के 'मन' में नहीं आए ललित मोदी, 'बेटी बचाओ...' को जन आंदोलन बनाने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर 'मन की बात' प्रोग्राम के तहत देश को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम श्रृंखला की यह 9वीं कड़ी है.

Advertisement
X
mann ki baat
mann ki baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत 9वीं बार देश को संबोधित किया. उम्मीद थी कि पीएम ललित मोदी विवाद पर चुप्पी तोड़ेंगे, लेकिन अफसोस कि वह योग, बारिश, कचरा प्रबंधन और अपनी योजनाओं से आगे न तो बोल पाए और न ही सोच पाए.

Advertisement

यह दिलचस्प बात है कि ट्विटर से लेकर राजनीतिक गलियारों में जहां सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे की ओर से ललित मोदी को मदद पर बवाल मचा हुआ है, वहीं प्रधानमंत्री के 'मन' में इसकी भनक तक नहीं पड़ी. पीएम ने 'मन की बात' में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को जन आंदोलन बनाने की अपील तो की, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार पर 'जीरो टॉलरेंस' गरजने वाले मोदी हल्की-फुल्की और खट्टी-मीठी बातें करने से मात्र से आनंद प्राप्त कर गएं.

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा-

11:23 AM ये सब तो मैं करता रहता हूं. आपसे तो हलकी-फुलकी, खट्टी-मीठी बातें करता रहूं, बस मुझे इसी में आनंद आता है.
11:22 AM लोग सोचते हैं मैं यहां घोषणाएं करूंगा, राजनीतिक बात करूंगा.
11:22 AM योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. इसे सिर्फ एक दिन के लिए नहीं करें.
11:21 AM अतुल्य भारत को भी न भूलें. कहीं भी जाएं, खूबसूरत तस्वीरें शेयर करें.
11:21 AM सेल्फी विद डॉटर को आप भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.
11:20 AM हमें हिंदुस्तान की छवि पूरे विश्व में सुधारनी है.
11:20 AM मैं सबसे अच्छी टैगलाइन को रीट्वीट करूंगा.
11:19 AM सेल्फी के साथ किसी भी भारतीय भाषा में टैगलाइन लिखें.
11:19 AM हमें इस योजना को आंदोलन बनाना होगा. आप भी अपनी बेटी के साथ सेल्फी लें.
11:18 AM हरियाणा के एक भाई सुनील ने अपनी बेटी के साथ सेल्फी साझा की. बहुत अच्छा लगा.
11:18 AM बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाने की जरूरत है, इसे जन आंदाेलन बनाने की जरूरत है.
11:18 AM मुझे विश्वास है शहरी जीवन में बदलाव लाने में ये योजनाएं काम आएंगी.
11:17 AM घर ऐसा हो, जिसमें बिजली हो, शौचालय हो.
11:17 AM हमने शहरों को जीवन जीने योग्य बनाने के लिए योजना शुरू की है.
11:16 AM कचरे से खाद बन सकता है.
11:16 AM पौधे लगाने के साथ ही उसके बगल में मिट्टी के एक बर्तन में पानी रखें.
11:15 AM हरियाली को बढ़ाने के लिए पौधे लगाने की जरूरत है.
11:15 AM कई लोगों ने मुझे मानसून पर बोलने का सुझाव दिया.
11:14 AM वर्षा हमारे जीवन को शक्ति‍ देता है.
11:13 AM हमें बूंद-बूंद पानी बचाना चाहिए.
11:13 AM बारिश के पानी को संरक्षि‍त की जरूरत है.
11:12 AM संकल्प लें कि हम अपनी माताओं और बहनों को एक उपहार देंगे.
11:12 AM रक्षा बंधन को जन आंदोलन बनाकर जन सुरक्षा योजना से जोड़ें.
11:11 AM जन सुरक्षा की तीन योजनाएं लॉन्च की, सफलता मिली.
11:11 AM जन सुरक्षा योजना से 10 करोड़ लोग जुड़े.
11:10 AM स्कूलों में शौचालय बनाने का काम लगभग पूरा हुआ.
11:10 AM IT प्रोफेशनल योग पर डाटाबेस तैयार करें.
11:09 AM बान की मून को योग करते देख खुशी हुई.
11:08 AM आयुष विभाग ने योग को महत्व दिलाया.
11:07 AM दुनिया हमारी विरासत का जानना चाहती है.
11:06 AM लोगों ने बहुत अच्छी-अच्छी तस्वीरें ट्वीट की, मैंने भी कुछ को रीट्वीट किया.
11:05 AM दुनिया को अच्छे योग टीचर देना हमारी जिम्मेदारी है.
11:04 AM दिल्ली में योग का वर्ल्ड रिकॉड बना.
11:03 AM दुनिया में जहां-जहां सूर्य की किरण पहुंची लोगों ने योग दिवस पर योगाभ्यास किया.
11:02 AM सियाचिन में हमारे जवान, समुद्र में हमारे जवान योग कर रहे थे.
11:01 AM योग दिवस मुझे आंदोलित कर गया.
11:00 AM आपने मुझे प्रधानमंत्री तो बना दिया, लेकिन मेरे भीतर का इंसान कहीं न कहीं खो जाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री से ललित मोदी विवाद में फंसे मंत्रियों और राजस्थान की मुख्यमंत्री को लेकर सवाल उठा रहा है और उनकी चुप्पी पर निशाना साध रहा है. माना जा रहा था कि इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ सकते हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री छात्रों , किसानों, भूमि बिल , वन रैंक वन पेंशन के अलावा नशे की जद में आए युवाओं समेत कई विषयों पर बात कर चुके हैं. जनवरी में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर 'मन की बात' की थी. पीएम मोदी ने 3 अक्टूबर, 2014 से 'मन की बात' प्रोग्राम की शुरुआत की थी.

Advertisement
Advertisement