scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ते नहीं

PM Modi in NCC cadets program प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेंगे.'

Advertisement
X
एनसीसी के कार्यक्रम में पीएम मोदी (फोटो-BJP के टि्वटर हैंडल से)
एनसीसी के कार्यक्रम में पीएम मोदी (फोटो-BJP के टि्वटर हैंडल से)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में एनसीसी कैडेट को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 'हमारी सेना ने ये स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेंगे.'

देश की रक्षा परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि दशकों से लंबित पड़े लड़ाकू विमान और रक्षा आधुनिकीकरण के कार्य को हमारी सरकार ने तेजी दी है और आने वाले दिनों में देश की सुरक्षा के लिए जो जरूरी कदम उठाने होंगे, सरकार जरूर उठाएगी.

एनसीसी कैडेट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शांति का प्रवर्तक जरूर है लेकिन राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कदम उठाने में कोई हिचक नहीं होगी. भ्रष्टाचार को आड़े लेते हुए उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी 'न्यू इंडिया' में नहीं चलेगी और जो लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'न्यू इंडिया कर्मयोगियों (जिनकी पहचान अपने काम से होती हो) को अवसर और पूरा-पूरा आदर देगा. मैं लोगों को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि आप जैसे भी परिवार में पैदा हुए हों, आपकी आर्थिक दशा क्या है, इससे भविष्य तय नहीं होगा बल्कि आपकी कुशलता, कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से अच्छा रिजल्ट मिलेगा.' प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश से वीआईपी कल्चर खत्म कर ईपीआई (एवरी परसन इज इम्पोर्टेंट) कल्चर शुरू करना चाहती है.   

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, 'स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हो, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हों, जन-जागरण के ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर एनसीसी के कैडेट्स ने प्रशंसनीय कार्य किए हैं. आज पूरा विश्व कह रहा है कि भारत न सिर्फ संभावनाओं से भरा हुआ देश है, बल्कि उनको साकार भी कर रहा है.'

रक्षा के क्षेत्र में सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में रक्षा और प्रतिरक्षा के क्षेत्र में कई अहम फैसले लिए गए हैं, तभी भारत आज उन गिने-चुने देशों की लिस्ट में शामिल है जो नभ-थल-जल में एटमी क्षमता से लैस (न्यूक्लियर ट्रायड) हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने जो कुछ किया है, उसे देश के युवाओं का पूरा समर्थन प्राप्त है. प्रधानमंत्री मोदी ने युवा शक्ति की तारीफ करते हुए कहा, 'आपने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का आंदोलन चलाया, भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए नोटबंदी को समर्थन दिया, डिजिटल इंडिया के तहत साफ-सुथरा सिस्टम मिला और युवाओं के चलते ही सरकारी योजनाएं महज योजना बन कर नहीं रह गईं.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के जमाने में बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है सरकार ने कई कदम उठाए हैं ताकि बेटियों को हर तरह के अवसर नसीब हों. सेना में महिलाओं के रोल का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने ऐसे कदम उठाए हैं जिससे मिलिटरी पुलिस में 20 फीसदी महिलाओं को प्रवेश मिल सके. एनसीसी कैडेट के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, कितनी अच्छी बात है जो एनसीसी के कैडेट गांवों और छोटे शहरों से आ रहे हैं. देश को इन पर नाज है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने मशहूर एथलीट हीमा दास को याद किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement