scorecardresearch
 

जिनपिंग से मिलने दक्षिण भारत की इस खास ड्रेस 'वेश्टी' में पहुंचे पीएम मोदी

शी जिनपिंग से मुलाकात के लिए पीएम मोदी तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आए.

Advertisement
X
धोती पहने नजर आए पीएम मोदी (फोटो- ANI)
धोती पहने नजर आए पीएम मोदी (फोटो- ANI)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आए. पीएम मोदी को दक्षिण भारत की खास ड्रेस 'वेश्टी' में देखा गया.

महाबलीपुरम में हो रही इस अनऔपचारिक मुलाकात में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी साधे कपड़े में नजर आए. महाबलीपुरम को अर्जुन की तपोस्थली माना जाता है. यहां पर अर्जुन ने तपस्या की थी. पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को उस जगह से अवगत कराया, जहां पर अर्जुन ने तपस्या की थी.

इसके अलावा पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को ठोस चट्टानों को काटकर बनाए गए पंच रथ और शोर मंदिर भी घुमाया और उन्हें इन स्थलों के महत्व के संबंध में भी जानकारी दी. इससे पहले चीनी राष्ट्रपति के भारत पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा कि वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग.

Advertisement

बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद चीन के राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है. कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय रंग देने की पाकिस्तानी कोशिश में चीन ही एकमात्र ऐसा देश था, जिसने संयुक्त राष्ट्र संघ में भी पाकिस्तान का समर्थन किया था.

Advertisement
Advertisement