संसद के बजट सत्र में काम न होने देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी सांसद अपने-अपने इलाकों में उपवास कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे का कार्यक्रम ट्वीट किया है, जिसमें हवाई जहाज में ब्रेकफास्ट का प्रोग्राम दर्ज है.
इसके अलावा दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर भी चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ऑन बोर्ड लंच का प्रोग्राम दर्ज है. कार्यक्रम की सूची पर अंडर सेक्रेटरी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा के हस्ताक्षर भी दर्ज हैं.
कांग्रेस नेता इसे नीले रंग की स्याही से मार्क करते हुए लिखा है, 'प्रधानमंत्रीजी, उपवास की शुभकामनाएं. अब कह भी दीजिए कि ये झूठ है.' हालांकि इस रिलीज पर 6 अप्रैल 2016 की तारीख दर्ज है.
यही नहीं सुरजेवाला ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कर्नाटक दौरे का प्रोग्राम भी ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि अब जुमला उपवास भी एक घंटे में खत्म!
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद नहीं चलने के मुद्दे पर उपवास करने को फोटो खिंचवाने वाला अवसर बताया और उन्नाव बलात्कार मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में बीजेपी सांसदों का प्रस्तावित उपवास एक ‘ड्रामा’ है और समय आ गया है कि प्रधानमंत्री को ‘संन्यास (सेवानिवृत) ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह केवल फोटो खिंचवाने का अवसर है. बीजेपी जब विपक्ष में थी तो वह संसद, लोकतंत्र के मंदिर को काम करने नहीं देती थी और जब वह सत्ता में आ गई है तब भी संसद में काम-काज नहीं होने देती है.'
सुरजेवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्रीजी, आपकी विफलताओं को देखते हुए यह समय उपवास का नहीं है... बल्कि यह समय सेवानिवृत्ति का है. अगर आप अभी नहीं जगे तो आपको यह समझना चाहिए कि आपकी सेवानिवृत्ति का समय साल 2019 में आएगा, जब लोग आपको वोट देकर बाहर करेंगे.'
प्रधानमंत्री का प्रायश्चित उपवास:
"प्रायश्चित वहीं होना चाहिए , जहाँ जान-बूझकर कोई भारी पाप हो गया हो।"
"स्वार्थरहित उद्देश्यों से ही उपवास किया जा सकता है,अन्यथा नहीं।"
-महात्मा गांधी-
पर भोजन कर फ़र्ज़ी उपवास करने वाले क्या समझ पाएँगे? pic.twitter.com/hrs6InZjD2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 12, 2018
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 18 वर्षीय लड़की के साथ बीजेपी के विधायक द्वारा कथित तौर पर बलात्कार के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने संबंधित लड़की के पिता की हिरासत में हुई मौत को लेकर भी सरकार की निंदा की.
राहुल ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. आशा है कि प्रधानमंत्रीजी बीजेपी शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे.'
उन्नाव में बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की के 50 वर्षीय पिता की इस सप्ताह की शुरुआत में हिरासत के दौरान मौत हो गयी थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें लड़की के पिता बीजेपी विधायक के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को कई समाचार चैनलों ने दिखाया है. इसमें पीड़िता के पिता आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें बेरहमी से बीजेपी विधायक के भाई और अन्य ने पीटा. यह वीडियो वायरल हो गया है. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नीत राज्यों में महिलाओं को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है.