मोदी सरकार द्वारा हजार और पांच सौ के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा था कि बीजेपी नेताओं ने अपने पास रखे काले धन को आठ नवंबर से पहले ही ठिकाने लगा दिया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों को 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक की सभी बैंक ट्रांजेक्शन का ब्यौरा देने को कहा है.
बीजेपी नेताओं को इस ब्यौरे में अपना नाम, लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र, किस बैंक खाता है, कुल कितने खाते हैं, खाता का प्रकार, खाता नंबर, अकाउंट में कुल पैसे, 9 नवंबर से 31 दिसंबर तक जमा रकम और निजी या व्यावसायिक आमदनी की पूरी जानकारी देनी होगी. इसको लेकर बीजेपी कार्यालय से सभी सांसदों और विधायकों को एक निर्देश जारी किया गया है.
पीएम मोदी ने बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया है कि वे खुद आगे आकर यह दिखाएं कि उनके पास कोई कालाधन नहीं है और इस तरह से समाज में उदाहरण पेश करें. पीएम ने सभी सांसदों और विधायकों को 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक की सभी बैंक ट्रांजेक्शन का ब्यौरा 1 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पास जमा कराने का निर्देश दिया है.
सूत्रों के मुताबिक पीएम ने सभी सांसदों और विधायकों को साफतौर से यह निर्देश दिया है कि वे एक जनवरी को अपने बैंक स्टेटमेंट और खातों का विवरण पेश करें ताकि यह पता चल सके कि उनके खाते में कितना धन जमा है. इस कदम के द्वारा प्रधानमंत्री यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी नेताओं के पास किसी तरह का कालाधन नहीं है.
इस आदेश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'उन्होंने 8 नवंबर से पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए, 6 महीने पहले का हिसाब मांगना चाहिए. भाजपा और अपने अमीर दोस्तों के भी 6 महीने के अकाउंट्स का हिसाब मांगना चाहिए'.
Why after Nov 8? Pl take details of 6 months bfore Nov8. Also Modi ji shud obtain bank acc of his friends- ambanis, adanis, PayTM, Big Bazar https://t.co/FdU0MbXBPe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2016