scorecardresearch
 

हरभजन के रिसेप्शन में पहुंचे नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर और सेलेब्रिटीज

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 5 स्टार होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया जिसमें जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नेताओं और क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी पहुंचे.

Advertisement
X
हरभजन के रिसेप्शन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हरभजन के रिसेप्शन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 5 स्टार होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया जिसमें जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नेताओं और क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी पहुंचे.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा को आशीर्वाद दिया. इस दौरान वह समारोह में मौजूद कुछ हाई प्रोफाइल मेहमानों से बात करते हुए भी दिखे.

आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में भारत के पूर्व कप्तान और हरभजन के साथी स्पिनर अनिल कुंबले और उनकी पत्नी शामिल रहे. पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक और प्रतिबंधित भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष रहे केपीएस गिल भी कार्यक्रम में पहुंचे.

विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे भारतीय क्रिकेटरों के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का नाम भी मेहमानों की लिस्ट में था.

युवराज सिंह ने हरभजन के रिसेप्शन में आने के लिए अपनी रणजी ट्राफी टीम पंजाब से ब्रेक लिया है. हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वीरेंद्र सहवाग के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है. हरभजन सिंह ने पिछले गुरुवार को जालंधर के एक गुरुद्वारे में लंबे समय से अपनी प्रेमिका रही गीता बसरा से विवाह किया था.

Advertisement

विवाह में कुछ करीबी रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि भी शामिल थे.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement