scorecardresearch
 

RSS की बैठक में बोले PM मोदी- सरकार ने किए अच्छे व कड़े फैसले, जल्द दिखेंगे नतीजे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सरकार के बीच चल रही बैठक के तीसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल हुए. अपनी तरह की यह पहली बैठक है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. यही नहीं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार संघ की बैठक में शामिल हुए हैं.

Advertisement
X
मोदी PM बनने के बाद पहली बार संघ की बैठक में शामिल
मोदी PM बनने के बाद पहली बार संघ की बैठक में शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और सरकार के बीच चल रही बैठक के तीसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल हुए. PM मोदी ने कहा कि सरकार ने कई अच्छे और कड़े फैसले किए हैं. जल्द ही इसके अच्छे नतीजे दिखेंगे.

विकास के लिए कदम उठा रही है सरकार
नरेंद्र मोदी ने संघ की बैठक में कहा कि सरकार देश के विकास के लिए कई कदम उठा रही है. उन्होंने करीब 15 मिनट तक अपना भाषण दिया.

मुझे स्वयंसेवक होने का गर्व: मोदी
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें स्वयंसेवक होने का गर्व है. वे इससे पहले भी ऐसा कह चुके हैं. अपनी तरह की यह पहली बैठक है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. यही नहीं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार संघ की बैठक में शामिल हुए हैं. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली.

मोदी सरकार के कई शीर्ष मंत्रियों ने आंतरिक सुरक्षा , नक्सल समस्या और जम्मू-कश्मीर की स्थिति सहित मुख्य मुद्दों पर हुई चर्चा में शिरकत की. चर्चा में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, मनोहर पर्रिकर, वेंकैया नायडू और अनंत कुमार शामिल हुए जहां उन्होंने आरएसएस और इससे जुड़े संगठनों द्वारा उठाए गए मुद्दों के बारे में बोला.
 
आरएसएस ने मोदी सरकार को सराहा
बैठक में आरएसएस ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की दिशा और प्रतिबद्धता ठीक है. इसके साथ ही आरएसएस ने देश के वर्तमान हालात पर भी चर्चा की.

Advertisement
Advertisement