scorecardresearch
 

RBI गवर्नर रघुराम राजन पर PM ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये प्रशासनिक मामला

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने आरबीआई गवर्नर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी नीतियां देश के खिलाफ हैं और वह मानसिक रूप से भारतीय नहीं हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को लेकर चल रहे सियासी घमासान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक मुद्दा है, इसका मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह मुद्दा मीडिया के इंटरेस्ट का है. यह प्रशासनिक विषय है. राजन को कार्यकाल बढ़ाया जाए या नहीं इसका फैसला सितंबर में होगा.' दरअसल, सितंबर में राजन का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

बीजेपी नेता ने लिखी थी PM को चिट्ठी
वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए इंटरव्यू में मोदी ने राजन को लेकर ये बातें कही हैं. आरबीआई गवर्नर ने बीजेपी और मोदी सरकार के फैसलों से समय-समय पर असहमति जताई है. इससे नाराज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर राजन को तत्काल पद से हटाने की मांग की थी.

Advertisement

आरबीआई गवर्नर पर लगाया था आरोप
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने आरबीआई गवर्नर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी नीतियां देश के खिलाफ हैं और वह मानसिक रूप से भारतीय नहीं हैं.

जेटली बोले- जारी है बातचीत
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई गवर्नर और सरकार के बीच बातचीत लगातार जारी है और यह आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी के निजी बयान को वह स्वीकार नहीं करते.

Advertisement
Advertisement