पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अगाथा संगमा शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. ए. संगमा की बेटी अगाथा संगमा ने पैट्रिक मराक से विवाह किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा को शादी की बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को बधाई. नवदंपत्ति को शुभकामनाएं. इस खुशी और खास अवसर पर आपके परिवार को भी बधाई. मेरे दोस्त और दिवंगत पी. ए. संगमा इस विवाह से बेहद खुश होते.' अगाथा संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी से मेघालय के तुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं.
Congratulations to Agatha and Patrick. Best wishes to the newlyweds.
Congratulations also to your family on this happy and special occasion. My friend, the late PA Sangma would have been delighted! @SangmaConrad https://t.co/XJIR4WMhOk
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2019Advertisement
पीएम मोदी ने अगाथा संगमा के भाई और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है. इस ट्वीट में कॉनराड संगमा ने अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'नवदंपति को बधाइयां! भगवान आपकी जोड़ी सलामत रखे. यह हमारे परिवार के लिए खुशी और गर्व का पल है.'
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को शादी की बधाई दी है. पेमा खांडू ने ट्वीट किया कि अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को नए जीवन की अद्भुत यात्रा की बधाई और शुभकामनाएं. साथ ही आपके जीवन की खुशहाली की कामना करते हैं.