प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई सम्मान में शनिवार को डिनर पार्टी का आयोजन किया है. देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. इस समारोह में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री और एनडीए के सहयोगी दलों के नेता शामिल होंगे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस डिनर का हिस्सा बनेंगे.
इनसे बढ़ेगी रात्रिभोज की रौनक
1. 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
2. नवनियुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
4. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
5. बिहार के सीएम नीतीश कुमार
6. केंद्रीय मंत्री
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो प्रधानमंत्री की ओर से दी जा रही डिनर पार्टी में शामिल होने वाले हैं. इसे मोदी और नीतीश की बढ़ी नजदीकियों के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस समारोह में शिरकत करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार दोपहर बाद राजस्थान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.