प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करके अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को जन्मदिन की बधाई दी.
मोदी ने किया ओबामा के लिए
ट्वीट
मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के जन्मदिन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट में
लिखा कि प्रिय अमेरिका के राष्ट्रपति जन्मदिन की बधाई हो, साल जबर्दस्त रहे, मैं आपकी दीर्घायु की कामना करता हूं, ईश्वर करे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना
रहे.
चार अगस्त ओबामा का जन्मदिन
बराक ओबामा का जन्म चार अगस्त, 1961 को हवाई के होनोलूलू में हुआ था उनका शुरुआती जीवन अमेरिका के हवाई
प्रांत में ही बीता, ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति हैं, वह इस पद को संभालने वाले अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं उन्होंने 2007 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए
अपना प्रचार अभियान शुरू किया था और 20 जनवरी, 2009 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, विश्व शांति में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें 2009 में नोबेल
शांति पुरस्कार मिला था.
इनपुट-IANS