प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने उनके आवास पर गए और उन्हें उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी. इससे पहले मोदी ने ट्विटर पर वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'अटली जी के प्रति सम्मान जताने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता कि हम उनके जन्मदिन को 'सुशासन दिवस' के रूप में मना रहे हैं और वचन लेते हैं कि इसके लिए स्वयं को समर्पित करेंगे.'
PM Narendra Modi at Former PM Atal Bihari Vajpayee's residence today morning pic.twitter.com/zmxE9nHr23
— ANI (@ANI_news) December 25, 2014
Going to Atal ji's residence to convey my greetings to him.— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2014
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आने वाले वर्षों में विकास और सुशासन ही प्रमुख होंगे. आइये, साथ मिलकर लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करें और एक विकसित भारत का निर्माण करें.'
प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर बधाई. ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और खुशी दे.'
Warm greetings & good wishes to Shri A.B.Vajpayee on his bday; may the Almighty bless him with happiness & good health #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) December 25, 2014
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. जेटली ने ट्वीट किया, 'वह भारत में सुशासन की वास्तविक प्रेरक शक्ति हैं.'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. पहली बार 1996 में उनकी सरकार 13 दिन ही चल पाई. इसके बाद वर्ष 1998 में वह प्रधानमंत्री बने और फिर 2004 में उनके नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी.
- इनपुट IANS से