scorecardresearch
 

कृषि पर गठित नीति आयोग की पहली बैठक, कई मुख्यमंत्रियों ने लिया हिस्सा

नीति आयोग की भारतीय कृषि में बदलाव के लिए गठित बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई मुख्यमंत्री शामिल हुए.

Advertisement
X
बैठक में कई मुख्यमंत्री हुए शामिल (फोटो-Twitter)
बैठक में कई मुख्यमंत्री हुए शामिल (फोटो-Twitter)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कृषि पर गठित मुख्यमंत्रियों के की पहली बैठक आज (गुरुवार) नीति आयोग में हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई मुख्यमंत्री शामिल हुए.

नीति आयोग की भारतीय कृषि में बदलाव के लिए गठित मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया.

केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस समिति के सदस्य हैं जबकि नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद इस समिति में बतौर सदस्य-सचिव शामिल हुए. मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में किसानों की आय बढ़ाने, कृषि कल्याण की योजनाओं और सुझावों पर चर्चा हुई. 

बैठक के बाद महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्यों में नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के जरिए एक गतिशील इलेक्ट्रॉनिक मंच प्रदान करने और कृषि में निवेश बढ़ाने पर चर्चा हुई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement