बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम जाने से पहले भारत-चीन सीमा पर स्थित हर्षिल सेना कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने जवानों को संबोधित भी किया और उनके देशप्रेम के जज्बे को सलाम किया.
यहां 11 हजार फुट की ऊंचाई पर मौजूद सेना के बेस पर सेना प्रमुख और आईटीबीपी के डीजी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर महार रेजिमेंट के जवानों को पहले मिठाई खिलाई और उसके बाद उनके साथ फोटो खिंचाई.
#WATCH Playout from Uttarakhand: PM Modi addresses the Jawans of the Indian Armed Forces at Harsil. https://t.co/AtDb6cQnDr
— ANI (@ANI) November 7, 2018
जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'बर्फ की चोटियों पर सुरक्षा में लगे जवान राष्ट्र की मजबूती बढ़ा रहे हैं और सवा सौ करोड़ देशवासियों के सपने व भविष्य संवारने में लगे हैं.' उन्होंने कहा कि दिवाली रोशनी का पर्व है जो अच्छाई फैलाता है और डर-भय को दूर करता है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'जवानों की प्रतिबद्धता और अनुशासन से देश के लोगों में सुरक्षा की भावना पनपती है.' प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि जवानों के साथ तब से दिवाली मना रहे हैं, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
इससे पहले पिछले साल अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री ने आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की थी और उनके साथ कुछ समय बिताए थे. हर्षिल में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत रक्षा के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व सैन्यकर्मियों की भलाई के लिए सरकार बहुत कुछ कर रही है. इसमें वन रैंक-वन पेंशन योजना भी शामिल है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारत की फौज ने पूरी दुनिया की वाहवाही बटोरी है. भारतीय सेना के कार्यों की तारीफ दुनिया में हर जगह होती रही है.
कार्यक्रम का पूरा ब्योरा
जवानों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पीएम बनने के बाद केदारनाथ धाम तीन बार पहुंचे हैं. केदारनाथ ऐसा पहला धाम है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार पहुंचे हों. केदारधाम में पहली बार प्रधानमंत्री ने 2 घंटे का वक्त बिताया. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को बारीकी से जाना. वहां लगी फोटो गैलरी में प्रधानमंत्री मोदी को मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने एक-एक जानकारी दी और यह बताया कि कैसे आपदा के बाद से अब तक का पुनर्निर्माण का काम तेजी से केदार घाटी में चला है.
केदारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी ने मीडियाकर्मियों को दीपावली की बधाई तो दी ही, साथ ही साथ उनके स्वस्थ रहने की भी कामना की. मोदी ने मीडियाकर्मियों से पूछा कि आप पुनर्निर्माण के कामों से संतुष्ट हैं. इतनी बात कहकर प्रधानमंत्री मोदी सीढ़ियों से उतरते हुए नीचे चले गए.
2 घंटे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मुख्य सचिव उत्पल कुमार रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ पुनर्निर्माण के कामों को जाना जबकि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से चंद मिनट भी बात नहीं की. ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात न कर सिर्फ अधिकारियों से ही सभी जानकारी ली जो केदारपुरी के निर्माण में लगे हुए हैं.