प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शहंशाह पुर गांव पहुंचे. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने शहंशाह पुर गांव में एक गौशाला का उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश में दूसरी ऐसी गौशाला है, जहां पर 300 से भी ज्यादा गायों के रहने की सुविधा है. शहंशाह पुर से पहले इसी तरह की एक गौशाला मथुरा में भी बनाई गई थी.
शहंशाह पुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गौशाला के उद्घाटन के साथ साथ पशु आरोग्य मेले का भी उद्घाटन किया. इस नई गोशाला में कई नस्ल की गाय हैं और मोदी ने यहां गौ सेवा भी की. गौशाला का मुआयना करने के बाद करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गौशाला के संचालकों को आदेश दिया कि न केवल गायों को सही तरीके से चारा और पानी दिया जाए, बल्कि गौशाला में स्वछता का भी पूरा ध्यान रखा जाए.
शहंशाह पुर गांव में ही प्रधानमंत्री मोदी एक दलित बस्ती में गए, जहां पर उन्होंने बस्ती के उन लोगों के घर पर शौचालय का उद्घाटन किया जहां पर शौचालय नहीं था. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी मदीना नाम की एक महिला से भी मिले, जिसके घर भी मोदी ने शौचालय का उद्घाटन किया.
आज तक से खास बातचीत में मदीना ने कहा कि उनके घर पर शौचालय का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें सलाह दी है कि जिस तरीके से उद्घाटन करने के समय शौचालय स्वच्छ है, उसी प्रकार से भविष्य में भी शौचालय और आसपास का इलाका स्वच्छ रखना चाहिए. बता दें कि प्रधानमंत्री ने दलित बस्ती में एक शौचालय का उद्घाटन किया था, जिसका नाम 'इज्जत घर' रखा था.