गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए अपने पहले के तमाम भाषणों और ऐसे अवसरों से अलग लगे. आमतौर पर लंबे व्याख्यान देने वाले प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 38 मिनट में समाप्त हुआ और कथानक कश्मीर तक सिमटा रहा. वहीं केरल में भारी बारिश का कहर जारी है. कई जिलों में बीती रात जोरदार बारिश हुई. इस कारण कई घरों में पानी भर गया और सड़कें जल भराव के कारण बंद हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में जम्मू-कश्मीर के युवाओं को राज्य के एक खूबसूरत कल का ख्वाब दिखाया. नरेंद्र मोदी ने युवाओं को मुख्यधारा में लाने के साथ साथ करप्शन से निजात दिलाने और रोजगार से जोड़ने के वादे भी किए. उन्होंने किए ये मुख्य 10 वादे. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें :-
1-जिस रणनीति से बाकी राज्यों में जीते, वही रणनीति जम्मू-कश्मीर में अपना रहे हैं मोदी
गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए अपने पहले के तमाम भाषणों और ऐसे अवसरों से अलग लगे. आमतौर पर लंबे व्याख्यान देने वाले प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 38 मिनट में समाप्त हुआ और कथानक कश्मीर तक सिमटा रहा. गाहे-बगाहे जम्मू और लद्दाख का ज़िक्र तो आया लेकिन इस दौरान न तो वो हिंदुओं को मजबूत करने का नारा देते नज़र आए और न ही कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का मुद्दा उठाते. उनके भाषण के नायक भी कश्मीरी थे, उदाहरण भी कश्मीरी थे और संदर्भ भी कश्मीरी.
2-केरल में बाढ़ का कोहराम, 14 लोगों की मौत, कोच्चि एयरपोर्ट पर परिचालन बंद
केरल में भारी बारिश का कहर जारी है. एर्नाकुलम, त्रिशूर, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम जिलों में बीती रात जोरदार बारिश हुई. इस कारण कई घरों में पानी भर गया. मलप्पुरम और कोझीकोड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें जल भराव के कारण बंद हैं.
3-राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी के वो 10 वादे जो भविष्य का कश्मीर बनाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में जम्मू-कश्मीर के युवाओं को राज्य के एक खूबसूरत कल का ख्वाब दिखाया. नरेंद्र मोदी ने युवाओं को मुख्यधारा में लाने के साथ साथ करप्शन से निजात दिलाने और रोजगार से जोड़ने के वादे भी किए. उन्होंने किए ये मुख्य 10 वादे.
4-उलझ गई डॉक्टर के लापता होने की गुत्थी, 7 चिट्ठियों में छिपा है राज
छत्तीसगढ़ का बिलासपुर शहर. जहां एक डॉक्टर अपना करियर बनाने आया था. उसे कामयाबी भी मिली. एमडी मेडिसिन किया. शादी भी कर ली. छोटे शहर से निकलकर बड़े शहर पहुंच गए. प्रैक्टिस शुरू कर दी. उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन बुधवार को अचानक डॉक्टर कहीं गायब हो गया. पत्नी ने तलाश किया. अस्पताल में पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. फिर सामने आईं 7 चिठ्ठियां. अब सवाल ये था कि आखिर उन 7 चिट्ठियों में कौन सा राज छिपा है.
5-स्कूल खुले-दफ्तर लौटेंगे कर्मचारी, पढ़ें कश्मीर में आज क्या-क्या बदला
जम्मू-कश्मीर में नई व्यवस्था लागू हुए आज पांच दिन हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश है और अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले सभी विशेष अधिकार भी वापस ले लिए गए हैं. घाटी में पिछले कई दिनों से सड़कों पर सुरक्षाबल मुस्तैद हैं, लोग घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं. लेकिन आज कई मामलों में छूट दी जाएगी और काफी कुछ सामान्य होने की कगार पर आ जाएगा.