प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के मौके पर स्किल इंडिया कैंपेन की शुरुआत की है. राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन डॉक्यूमेंट भी लॉन्च किया.
स्किल डेवलपमेंट की नेशनल काउंसिल में प्रधानमंत्री के सलाहकार एस. रामादोराय ने कहा- 'स्किल डेवलपमेंट के जरिए बेहतर बिजनेस के मौके मिलते हैं. बहुत सी कॉर्पोरेट कंपनियों ने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है.'
PM Narendra Modi releases National Skill Development Mission document, in Delhi. pic.twitter.com/15iLl0LRaY
— ANI (@ANI_news) July 15, 2015
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का हर गरीब नौजवान उनकी फौज है और वह सबको स्किल्ड बनाने का प्रयास करेंगे. कोई नौजवान हाथ फैलाकर मांगने को मजबूर नहीं होगा. हर प्रशिक्षित युवा को कम से कम 8 हजार रुपये का रोजगार मिले, इसके लिए सरकार ने गरीबी के खिलाफ जंग छेड़ी है.कानून की जकड़न से कई बार युवाओं को परेशानी उठानी पड़ती है, सरकार युवाओं की बेहतरी के लिए हर संभव कदम उठाएगी.Our training institutions must become dynamic, Look at the way technology is changing things: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2015
उन्होंने कहा- 'युवाओं को जरूरत के हिसाब ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. इस कार्यक्रम के जरिए करीब 24 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. सरकार युवाओं को स्किल सर्टिफिकेट देगी. हमारे नौजवानों के पास जो ताकत है उसे बल देना है. आईआईटी जैसे संस्थान का दुनिया लोहा मानती है और वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में सबसे ज्यादा वर्कफोर्स देने वाला देश बनेगा. पूरे विश्व को हमारी जरूरत होने वाली है.' I congratulate @RajivPratapRudy and his team for the manner in which they have taken this ahead: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2015
'देश में सिर्फ 3.5 फीसदी लोग ही हुनरमंद'
10000 नौकरियों की पेशकश
इस प्रोग्राम की लॉन्चिंग के साथ ही कई कंपनियां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के स्टूडेंट्स को 10,000 से अधिक नौकरियों की पेशकश करेंगी. एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप शेनाय ने कहा, ‘आईटीआई से पास होकर निकले विद्यार्थियों को बॉश, टाटा मोटर्स, मारुति, रिलायंस जैसी कंपनियों की ओर से नौकरी की पेशकश की होगी.’
रेलवे उपलब्ध कराएगा सुविधाएं
स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, ‘स्किल डेवलपमेंट बहुत महत्वपूर्ण है और अब हम इस दिशा में काम करेंगे.’ उन्होंने बताया कि रेलवे देश में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए स्टेशनों पर खाली पड़ी जगहों या कम इस्तेमाल वाली जगहें, वर्कशाप, रेलवे स्कूलों और प्रशिक्षण संस्थानों को उपलब्ध कराएगी.
वहीं, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी के स्किल इंडिया कैंपेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भी यूपीए सरकार के एक प्रोग्राम की रीपैकेजिंग है.