प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे. यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद होगा. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली 'मन की बात' होगी. 24 फरवरी को मन की बात में उन्होंने मार्च और अप्रैल के लिए कार्यक्रम रोकने की घोषणा की थी. अपनी सत्ता वापसी के भरोसे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह मई के आखिरी रविवार को दोबारा मन की बात करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन पूरी ताकत के साथ सत्ता में वापस आया है. 30 मई को नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. अपने पहले शासनकाल में पीएम मोदी ने 53 बार मासिक कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया था.
अंतिम प्रोग्राम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रोग्राम को कुछ समय के लिए रोक रहे हैं. अब पीएम मोदी ने ट्वीट कर मन की बात कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की घोषणा की.ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ''सकारात्मकता की शक्ति और 130 करोड़ भारतीयों की ताकत का जश्न मनाने चार महीने बाद मन की बात एक बार फिर वापस आ रहा है. कल सुबह 11 बजे सुनें''.
After four long months, #MannKiBaat is back to do what it has always loved- celebrate the power of positivity and the strengths of 130 crore Indians!
Do tune in at 11 AM tomorrow morning! pic.twitter.com/aVxLXGqeAh
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2019
अपने अंतिम मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘...मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वह भी इस बार बतौर प्रत्याशी चुनाव में जा रहे हैं. ऐसे में जब आचार संहिता लागू होगी तो वह मन की बात नहीं कर पाएंगे. लोकतंत्र का सम्मान करते हुए अगली मन की बात मई महीने के आखिरी रविवार को करेंगे.’
For latest update on mobile SMS