scorecardresearch
 

PM मोदी से मिले मलेशियाई प्रधानमंत्री, ट्वीट की सेल्फी

भारत और मलेशिया के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनमें वायु सेवा समझौता और दोनों देशों की शैक्षणिक योग्यताओं की परस्पर मान्यता से जुड़ा समझौता शामिल है.

Advertisement
X
अपने मलेशियाई समकक्ष से मिले पीएम मोदी
अपने मलेशियाई समकक्ष से मिले पीएम मोदी

Advertisement

भारत और मलेशिया के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनमें वायु सेवा समझौता और दोनों देशों की शैक्षणिक योग्यताओं की परस्पर मान्यता से जुड़ा समझौता शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की सरकारी यात्रा पर आए उनके मलेशियाई समकक्ष नजीब अब्दुल रजाक की मौजूदगी में समझौता हुआ.

भारतीय फिल्मों के प्रशंसक हैं पीएम रजाक
पीएम रजाक और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई. पीएम रजाक ने मोदी के संग अपनी सेल्फी ट्वीट की और लिखा भारत-मलेशिया के बीच संबंधों आगे और मजबूती आएगी, जिससे दोनों ही देशों को लाभ होगा. रजाक ने बताया कि मलेशिया में भारतीय भोजन, भाषा और संस्कृति बेहद मशहूर है और वे खुद भारतीय फिल्मों के प्रशंसक हैं.

भारतीयों को मलेशिया आने का न्यौता
नजीब ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि और अधिक संख्या में भारतीय मलेशिया की यात्रा करें. मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है कि हमने नि:शुल्क वीजा, 48 घंटे के अंदर ऑनलाइन आवेदन को मंजूरी देने और भारतीय नागरिकों को एक बार वीजा मिलने पर कई बार मलेशिया आने की मंजूरी देने का फैसला किया है.’

Advertisement

रक्षा और रणनीतिक साझेदारी जरूरी
वायु सेवा समझौते के अलावा दोनों देशों ने मलेशिया में प्रस्तावित 25 लाख टन सालाना यूरिया एवं अमोनिया उत्पादन संयंत्र के विकास को लेकर सहयोग के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. अपने संबोधन में मलेशियाई पीएम ने रक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर बल दिया. उन्होंने कहा कि वैश्विक आतंकवाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए दोनों देशों की साझेदारी महत्वपूर्ण है.

अतिरिक्त यूरिया खरीदने का प्रस्ताव
भारत ने मलेशिया से मौजूदा अतिरिक्त यूरिया खरीदने का भी प्रस्ताव दिया. खेल एवं दोनों देशों की शैक्षणिक योग्यताओं की परस्पर मान्यता के क्षेत्र में सहयोग को लेकर भी समझौते किए गए. एक और समझौता किया गया जिसके तहत अहमदाबाद स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) मलेशिया के मानव संसाधन विकास की तरफ से प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम चलाएगा.

आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा
पाम ऑयल के क्षेत्र में तकनीक के विकास और आंध्र प्रदेश में चौथी पीढ़ी के प्रौद्योगिकी उद्यान के कार्यान्वयन के लिए भी एक समझौता किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नजीब रजाक और उनके बीच भारत-मलेशिया की रणनीतिक साझेदारी पर बात हुई. दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने और सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement