भारत और मलेशिया के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनमें वायु सेवा समझौता और दोनों देशों की शैक्षणिक योग्यताओं की परस्पर मान्यता से जुड़ा समझौता शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की सरकारी यात्रा पर आए उनके मलेशियाई समकक्ष नजीब अब्दुल रजाक की मौजूदगी में समझौता हुआ.
भारतीय फिल्मों के प्रशंसक हैं पीएम रजाक
पीएम रजाक और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई. पीएम रजाक ने मोदी के संग अपनी सेल्फी ट्वीट की और लिखा भारत-मलेशिया के बीच संबंधों आगे और मजबूती आएगी, जिससे दोनों ही देशों को लाभ होगा. रजाक ने बताया कि मलेशिया में भारतीय भोजन, भाषा और संस्कृति बेहद मशहूर है और वे खुद भारतीय फिल्मों के प्रशंसक हैं.
My selfie with PM Modi. We had a very productive meeting. Relations bet India n Malaysia at all time high. pic.twitter.com/IsZ5jdAAuY
— Mohd Najib Tun Razak (@NajibRazak) 1 April 2017
भारतीयों को मलेशिया आने का न्यौता
नजीब ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि और अधिक संख्या में भारतीय मलेशिया की यात्रा करें. मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है कि हमने नि:शुल्क वीजा, 48 घंटे के अंदर ऑनलाइन आवेदन को मंजूरी देने और भारतीय नागरिकों को एक बार वीजा मिलने पर कई बार मलेशिया आने की मंजूरी देने का फैसला किया है.’
रक्षा और रणनीतिक साझेदारी जरूरी
वायु सेवा समझौते के अलावा दोनों देशों ने मलेशिया में प्रस्तावित 25 लाख टन सालाना यूरिया एवं अमोनिया उत्पादन संयंत्र के विकास को लेकर सहयोग के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. अपने संबोधन में मलेशियाई पीएम ने रक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर बल दिया. उन्होंने कहा कि वैश्विक आतंकवाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए दोनों देशों की साझेदारी महत्वपूर्ण है.
अतिरिक्त यूरिया खरीदने का प्रस्ताव
भारत ने मलेशिया से मौजूदा अतिरिक्त यूरिया खरीदने का भी प्रस्ताव दिया. खेल एवं दोनों देशों की शैक्षणिक योग्यताओं की परस्पर मान्यता के क्षेत्र में सहयोग को लेकर भी समझौते किए गए. एक और समझौता किया गया जिसके तहत अहमदाबाद स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) मलेशिया के मानव संसाधन विकास की तरफ से प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम चलाएगा.
आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा
पाम ऑयल के क्षेत्र में तकनीक के विकास और आंध्र प्रदेश में चौथी पीढ़ी के प्रौद्योगिकी उद्यान के कार्यान्वयन के लिए भी एक समझौता किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नजीब रजाक और उनके बीच भारत-मलेशिया की रणनीतिक साझेदारी पर बात हुई. दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने और सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई.