scorecardresearch
 

बीजेपी महासचिवों के साथ नरेंद्र मोदी का 'मंथन'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी के महासचिवों से मुलाकात कर हरियाणा व महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव सहित भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष के लिए पसंद पर चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि बैठक 7 रेसकोर्स मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में हुई, जिसमें बीजेपी के करीब 10 महासचिवों ने शिरकत की.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिवों से मुलाकात कर हरियाणा व महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव सहित भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष के लिए पसंद पर चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि बैठक 7 रेसकोर्स मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में हुई, जिसमें बीजेपी के करीब 10 महासचिवों ने शिरकत की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मोदी ने महासचिवों को आपस में तथा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सहयोगत्माक रवैया अपनाने की सलाह दी. एक घंटे से तक चली इस बैठक में सांसदों सहित कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया. पार्टी के एक नेता ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि बैठक में सांगठनिक मुद्दे पर चर्चा हुई.

पार्टी के महासचिवों में से तीन के अलावा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और तीन उपाध्यक्ष अब मोदी की 46 सदस्यीय मंत्रिमंडल के सदस्य हो गए हैं.

सत्ता की बागडोर के अलावा परोक्ष रूप से पार्टी की कमान भी संभाल रहे मोदी ने बीजेपी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर भी चर्चा की. महासचिव जे.पी. नड्डा, अमित शाह और पी. मुरलीधर राव बीजेपी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं.

पार्टी नेता व सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'महासचिवों के साथ हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए जोश के साथ पार्टी और देश की सेवा करने के दिए गए प्रेरक संदेश से प्रेरित हुआ.'

Advertisement
Advertisement