प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भारत के 'सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों में से एक और दुनिया के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में करीबी दोस्त' कहा. अबुधाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के साथ वार्ता के बाद मोदी ने एक बयान में कहा कि उनकी बेहद सकारात्मक बातचीत हुई है और उनकी बातचीत खासतौर पर पिछली दो बैठकों में लिए गए विभिन्न फैसलों को लागू करने पर आधारित थी.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच ऊर्जा और निवेश समेत प्रमुख क्षेत्रों में अपने रिश्ते की प्रगाढ़ता कायम रखने पर सहमति बनी है. इस दौरान भारत और यूएई के बीच रणनीतिक, सामरिक और व्यापारिक मामलों से जुड़े 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए.
Our discussions were wide ranging covering the entire spectrum of India-UAE bilateral engagement: PM at the press meet @MBZNews pic.twitter.com/CRksMxdiqK
— PMO India (@PMOIndia) January 25, 2017
मोदी ने कहा कि हम अपने संबंधों में नया तालमेल कायम करने में सफल रहे हैं और हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी को उद्देश्यपूर्ण और कार्रवाई उन्मुख बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी खाका तैयार किया है.
We have shaped an ambitious roadmap of engagement to make our comprehensive strategic partnership purposeful and action oriented: PM pic.twitter.com/pSqwNlrmp6
— PMO India (@PMOIndia) January 25, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने यूएई में भारतीय नागरिकों के हितों का ख्याल रखने के लिए हिज हायनेस के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अबुधाबी में एक मंदिर के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के लिए भी राजकुमार को धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नायहान गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं. उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंच कर किया था.