प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिनों के विदेश दौरे पर हैं और फिलहाल म्यांमार में हैं. म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी की इस यात्रा के दौरान वह 40 देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. जबकि आसियान-इंडिया सम्मेलन समेत जी-20 बैठक में भी हिस्सा लेंगे. जाहिर है अपने इस दौरे पर मोदी द्विपक्षीय बातचीत के जरिए भारत की छवि को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
आतंकवाद का संबंध किसी धर्म से नहीं: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्वी एशिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आंतकवाद का किसी भी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं है. आतंकवाद पर काबू पाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी की जरूरत है और इसके लिए सभी देशों को मिलकर काम करना होगा. मोदी ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ पूर्वी एशिया के समूह द्वारा जारी घोषणापत्र का स्वागत किया. मोदी ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में अंतर्राष्ट्रीय कानून को मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. नरेंद्र मोदी आज रात G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.
बड़े नेताओं से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
असियान सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दुनिया भर के नेताओं का हुजूम म्यांमार की नई राजधानी ने प्यी टॉ में बुधवार को उमड़ा है. सबसे पहले बुधवार सुबह मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से मुलाकात की. सुबह साढ़े 10 बजे पीएम थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान ओ चा से मिले और फिर दिन की आखिरी मुलाकात विपक्ष की नेता आंग सांग सू की से की. उसके बाद दोपहर करीब पौने एक बजे पीएम मोदी ने आसियान के सम्मेलन को संबोधित किया.
थाईलैंड और मलेशिया के प्रधानमंत्रियों से मिले नरेंद्र मोदी
दोपहर पौने 2 बजे मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हस्सानल बोल्कियाह से मिले. दोपहर 3 बजे सिंगापुर के पीएम ली सेन लूंग और शाम 4 बजे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्यून हये से उनकी मुलाकात हुई. शाम 7 बजे से रात साढ़े 8 बजे के बीच उनके डिनर का कार्यक्रम है. 'लुक ईस्ट' की जगह अब 'एक्ट ईस्ट' पॉलिसी: नरेंद्र मोदी अपने दौरे के पहले ही दिन पीएम मोदी मेजबान म्यांमार के राष्ट्रपति यू थेन शेन से मिले और बातचीत के बाद यही कहा कि मुलाकात बहुत अच्छी रही. पीएम ने अपने एक्ट ईस्ट नीति की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है और इसमे कोई शक नहीं कि म्यांमार भी मोदी का मुरीद हो गया है. गुरुवार को मोदी ईस्ट इंडिया सम्मिट के नेताओं से मिलेंगे. इस सम्मिट में आसियान के अलावा 7 देशों के नेता शामिल हैं.
14 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा
म्यांमार के बाद प्रधानमंत्री मोदी 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. वह वहां चार दिनों तक ठहरेंगे. 15 और 16 नवंबर को मोदी जी-20 की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह प्रवासी भारतीयों द्ववारा आयोजित कई अन्य सभाओं में भी शिरकत कर सकते हैं. सिडनी के ओलंपिक पार्क में एक कार्यक्रम के तहत वह करीब 20 हजार ऑस्ट्रेलियाई भारतीय लोगों के साथ होंगे.
ब्रिस्बेन में जी-20 बैठक के बाद पीएम मोदी कैनबरा जाएंगे. 18 नवंबर को वह वहां ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबॉट से मिलेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया में फेडरल पार्लियामेंट को भी संबोधित करेंगे. यह दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात होगी. एबॉट इससे पहले भारत यात्रा के दौरान मोदी से मिल चुके हैं.
इसके अलावा मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से म्यांमार या ऑस्ट्रेलिया में मुलाकात कर सकते हैं.
19 नवंबर से फिजी की यात्रा
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को कैनबरा से फिजी के लिए रवाना हो सकते हैं. वह वहां उसकी दिन साउथ पैसिफिक आईलैंड के 14 राष्ट्रों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह अपनी तरह का ऐसा पहला सम्मेलन होगा.
इसके अलावा मोदी फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा से मुलाकात करेंगे और फिजी के संसद को संबोधित करेंगे.