संत कबीर के 620वां प्राकट्य दिवस के अवसर पर मगहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का मन अपने आलीशान बंगले से लगा हुआ है.
मोदी ने कहा कि कुछ दल बस कलह और राजनीति चाहते हैं, ये दल समाजवाद और बहुजनवाद के नाम पर ढोंग कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने अपने लिए करोड़ों के बंगले बनवाए हैं, ऐसे लोगों से यूपी के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 'बंगला सरकार' ने गरीब लोगों के लिए शुरू किए गए आवास परियोजनाओं को रोके रखा, लेकिन सूबे में जब से योगी आदित्यनाथ ठोस कदम उठाए हैं. योगी सरकार ने गरीब लोगों को रिकॉर्ड स्तर पर आवास मुहैया कराया है. मोदी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा,'उनका मन बंगला पर लगा था, करोड़ों रुपये लगाकर बंगला बनाने वालों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.'
मोदी ने कहा, 'गरीब, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ों को धोखा देकर अपने लिए करोड़ों के बंगले बनाने वाले, भाइयों और रिश्तेदारों को करोड़ों-अरबों की संपत्ति का मालिक बनाने वाले लोगों से उत्तर प्रदेश की जनता और देश के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद और बहुजन की बात करने वालों का सत्ता के प्रति लालच आप देख रहे हैं. दो दिन पहले देश में आपातकाल को 43 साल हुए हैं. सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल लगाने वाले और उस समय आपातकाल का विरोध करने वाले एक साथ आ गए हैं. ये समाज नहीं, सिर्फ अपने और अपने परिवार का हित देखते हैं.
2 days ago, there was 43rd anniversary of Emergency. It is the greed for power that those who imposed and those who opposed Emergency have come together today. They don't see the welfare of society but only the welfare of themselves & their families: PM Narendra Modi in Maghar pic.twitter.com/cLGPTclRUq
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2018
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास खाली करने की खबरें सुर्खियां में रहीं. अखिलेश यादव के सरकारी बंगले में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया था जिसे लेकर काफी बवाल मचा. जबकि सरकारी बंगले से सामान निकालने के बाद चल रहे विवाद के बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई पेश की. लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि 'मैंने अपनी पसंद से बंगला बनवाया था। बंगले में कुछ चीजें मेरी थी जिसे मैं अपने साथ ले गया हूं.'