मंगलवार को संसद हमले पर हुए आतंकवादी हमले को 15 साल पूरे हो गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस मौके पर हमले में शहीद लोगों को संसद भवन के बाहर श्रद्धांजलि दी,
पीएम और उपराष्ट्रपति के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: PM Narendra Modi and former PM Manmohan Singh pay homage to security personnel who lost their lives during 2001 Parliament attack pic.twitter.com/2SxvhfHXsE
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे. 15 साल पहले आज ही के दिन संसद पर आतंकी हमला हुआ था. उस दिन एक सफेद एंबेसडर कार में आए पांच आतंकवादियों ने 45 मिनट में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर को गोलियों से छलनी करके पूरे हिंदुस्तान को झकझोर दिया था.