scorecardresearch
 

PM मोदी बोले- दीनदयाल उपाध्याय ने कम वक्त में एक विचार को विकल्प बना दिया

दीनदयाल उपाध्याय के जन्म के 100 साल पूरे होने के मौके पर सरकार उनके संदेश का प्रसार करने के लिए प्रयास कर रही है.

Advertisement
X
मोदी ने 15 संस्करण वाले संग्रह का विमोचन किया
मोदी ने 15 संस्करण वाले संग्रह का विमोचन किया

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द कम्प्लीट वर्क्स ऑफ दीनदयाल उपाध्याय' के 15 संस्करण वाले संग्रह का विमोचन किया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी हिस्सा लिया. मोदी ने कहा कि कोई भी पंडित के बारे में सोचता है तो सादगी की छवि उभर के आती है, मुझे उनके दर्शन का सौभाग्य नहीं मिला.

दीनदयाल उपाध्याय के जन्म के 100 साल पूरे होने के मौके पर सरकार उनके संदेश का प्रसार करने के लिए प्रयास कर रही है. 'द कम्प्लीट वर्क्स ऑफ दीनदयाल उपाध्याय' संग्रह में दीनदयाल के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ-साथ 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध, ताशकंद समझौता और गोवा की मुक्ति जैसे विषयों को भी इसमें शामिल किया गया है. जन संघ की यात्रा के बारे में भी किताब में जानकारी मिलेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने बीजेपी के लिए कहा कि बहुत कम वक्त में एक पार्टी ने विपक्ष से लेकर विकल्प तक का सफर किया और यह दीनदयाल जी द्वारा रखी गई मजबूत नींव के चलते ही हो पाया. उन्होंने संगठन आधारित राजनीतिक पार्टी का विचार दिया और 1967 में देश को कांग्रेस का विकल्प मिला. उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का कार्यकाल लंबा नहीं था, लेकिन उन्होंने एक विचार को विकल्प बना दिया.

Advertisement
Advertisement