प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं. सुबह के करीब साढे सात बजे प्रधानमंत्री का प्लेन दिल्ली पहुंचा. एयर इंडिया वन के विमान से प्रधानमंत्री मोदी फिजी की राजधानी सूवा से दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर बीजेपी के सांसद और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे.
काले कुर्ते में जब प्रधानमंत्री के कदम स्वदेशी धरती पर पड़े तो सहयोगियों ने एक-एक कर उन्हें माला पहनाया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी एयरपोर्ट पहुंची थीं. मोदी ने थोड़ी देर उनसे बातें की और उनका हाल चाल पूछा. प्रधानमंत्री 10 दिनों बाद भारत लौटे थे लिहाजा एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम भी मौजूद था.
देश से लेकर दुनिया तक में मोदी को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री ने दस दिनों में म्यामांर ,ऑस्ट्रेलिया और फिजी का दौरा किया. इस दौरान कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुए. और जब भारत लौटे तो कार्यकर्ताओं और नेताओं की दीवानगी देखने लायक थी. हर कोई मोदी की एक झलक पाने को बेताब था. मोदी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया. सुरक्षा घेरा को किनारे कर समर्थकों के बीच पहुंच गए.External Affairs Minister and other dignitaries receive PM at Delhi airport. pic.twitter.com/RnLy30l9YB
— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2014
Another picture of the PM being welcomed at Delhi airport. pic.twitter.com/Yahd6ouRES
— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2014