प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण दे सकते हैं. माना जा रहा है कि 27 सितंबर को पीएम मोदी यूएनजीए में भाषण दे सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को इस वैश्विक मंच से चेतावनी भी दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान कई उच्च स्तरीय समिट में भी हिस्सा ले सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं. यूएनजीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में भी भाषण दे चुके हैं. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में भाषण देंगे.
संयुक्त राष्ट्र में 24 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक जनरल डिबेट बुलाई जा सकती है. इस दौरान 24 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भाषण दे सकते हैं.
माना जा रहा है संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर मामले का जिक्र नहीं करेंगे, लेकिन पाकिस्तान को इस मंच से कड़ा संदेश दे सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत मुखर होकर अलग-अलग विषयों पर हमेशा पक्ष रखता आया है. संयुक्त राष्ट्र में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने का ओजस्वी भाषण कभी नहीं भुलाया जा सकता. हाल ही में उनका निधन हो गया.
विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने सितंबर 2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी थी. उनके इस भाषण की पूरे देश में चर्चा हुई थी. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी सुषमा स्वराज की प्रशंसा की थी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र में दिया गया सुषमा स्वराज का भाषण
सितंबर 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र में दिए गए भाषण में उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था कि विश्व अनेक घटनाओं से ग्रस्त हैं. हिंसा की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं. आतंकवादी विचारधारा आग की तरह फैल रही है. वहीं जलवायु परिवर्तन की चुनौती सामने खड़ी है. समुद्री सुरक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे को उन्होंने अपने भाषण के जरिए दुनिया के सामने रखा था. उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि विश्व की आबादी का बड़ा हिस्सा गरीबी और भुखमरी से जूझ रहा है, जो विश्व के लिए खतरे की घंटी है.