scorecardresearch
 

लोकसभा में मोदी की दहाड़, बोले- 'आप इसे नकार नहीं सकते कि मेरे में राजनीतिक सूझबूझ है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर लोकसभा में बोले. उन्होंने कहा कि अभिभाषण पर चर्चा सार्थक रही. मोदी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर कांग्रेस को नकारा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर लोकसभा में बोले. उन्होंने कहा कि अभिभाषण पर चर्चा सार्थक रही. मोदी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर कांग्रेस को नकारा. उन्होंने कहा कि मेरे में राजनीतिक सूझबूझ तो है. आप इसे नकार नहीं सकते. मनरेगा बंद करने की मैं कभी गलती नहीं करूंगा. मनरेगा यूपीए का विफलताओं का स्मारक है. मैं इसे कभी बंद नहीं करूंगा ये गाजे बाजे के साथ जीता रहेगा. मैं देश हित के लिए जीता हूं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि हमें कुछ समस्याएं विरासत में मिली हैं, जिन्हें आसानी से तुरंत खत्म नहीं किया जा सकता. मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान हम सब की जिम्मेदारी है. यह अभियान कोई उद्घाटन समारोह नहीं है. गंदगी हम में से किसी को भी पसंद नहीं है. स्वच्छता का संबंध नारी के सम्मान से भी है. स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रखने वाला कार्यक्रम है. ये काम कोई तुरंत नहीं हो सकता है. अटलजी ने 1999 में ही सैनिटेशन कार्यक्रम चलाए थे. मोदी ने कहा कि शौचालय न होने से लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं. स्वच्छता अभियान के लिए चार सौ करोड़ मिले हैं.

मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि लोहिया जी स्वच्छता का आंदोलन चलाते थे. महात्मा गांधी के बाद पूरी ताकत से लोहिया ने आवाज उठाई. और अगर मोदी ने लोहिया के प्रोग्राम को आगे बढ़ाया तो इसके लिए हमारा सबको सम्मान करना चाहिए. सफाई राज्य सरकारों की भी जिम्मेदारी है. अकेले यह केंद्र की जिम्मेदारी नहीं है.

Advertisement

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि नामों से हटकर समस्या को हल करने पर सभी लोग ध्यान लगाएं. मोदी ने कहा कि पिछले सत्र में हमारा बहुत मजाक उड़ाया गया. अमेरिकी वीजा मामले में मोदी बोले कि काम की वजह से विदेश जाना पड़ता है. वीजा देने का विपक्ष ने मजाक उड़ाया. क्या उनके पास और कुछ नहीं बचा था.

सांप्रदायिकता पर बोले PM
सांप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है. इससे देश बर्बाद हो रहा है. इससे दिलों को तोड़ने का काम किया जाता है. 27 अक्टूबर 2013 पटना में बम धमाके हुए. मैंने उस समय कहा था कि बताइये कि हिंदुओं को किसके खिलाफ लड़ना है मुसलमानों के खिलाफ या गरीबी के खिलाफ. और कहा था कि आइये हिंदू मुस्लिम मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ते हैं. सभी संप्रदायों का फलना फूलना सिर्फ भारत में ही मुमकिन है.

लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मनरेगा जैसी योजना का मजाक उड़ाकर देश के गरीबों का अपमान किया है. खड़गे ने कहा कि मोदी भाषण तो अच्छा देते हैं, पर भाषण से पेट नहीं भरता है.

Advertisement
Advertisement