छह दिवसीय दौरे पर भारत आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉइट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अपने भाषण में पीएम ने हिब्रू भाषा का इस्तेमाल किया. उऩ्होने अपने भाषण की शुरुआत भी हिब्रू भाषा में की और अंत भी. इससे पहले जब पीएम मोदी इजरायल दौरे पर गए थे तब भी उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत हिब्रू भाषा में ही की थी. वहीं नेतन्याहू ने भी हिंदी भाषा में पीएम का स्वागत किया था.
जॉइट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हिब्रू में नेतन्याहू का स्वागत किया. पीएम ने कहा कि आपका स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपकी यात्रा हमारे नए साल के कैलेंडर के लिए खास है. उन्होंने कहा कि 2018 में इजरायली पीएम हमारे पहले विदेशी मेहमान हैं, ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जिस समय हमारा देश मकर सक्रांति, लोहड़ी जैसे कई त्योहार मना रहा है.
मेरे दोस्त श्रीमान नरेंद्र मोदी जी, मैं आपसे दोबारा मिलकर काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं! 🇮🇱🇮🇳 #ShalomNamaste pic.twitter.com/tuzioOHmp7
— PM of Israel (@IsraeliPM) January 14, 2018
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात की @SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sw8gAbBop1
— PM of Israel (@IsraeliPM) January 14, 2018
इस दौरान भारत और इजरायल के रिश्तों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के राजनयिक रिश्ते 25 साल से हैं और इन 25 वर्षों की दोस्ती काफी अहम है. दोनों देशों के बीच में उम्मीद और भरोसे की पार्टनरशिप हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान कृषि, विज्ञान और डिफेंस के क्षेत्र में इजरायली कंपनियों की टेक्नॉलोजी के साथ चलने पर होगा. मैंने इजरायल की कई हथियार बनाने वाली कंपनियों को भारत में निवेश करने को कहा है.
नेतन्याहू ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ
वहीं इजरायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू ने इस मौके पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता हैं, उनके द्वारा किए गए स्वागत के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. हम दोनों की सभ्यता काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने इजरायल के लिए अपनी जान दी. उन्होंने कहा कि मोदी इजरायल आने वाले पहले भारतीय पीएम बने, जब वो वहां पर आए ऐसा लगा कि कोई रॉक कॉन्सर्ट हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही देश आतंकवाद से पीड़ित हैं. हम लड़ते हैं लेकिन कभी हार नहीं मानते. दोनों देशों का हुनर मिल जाए तो कमाल ही हो जाए.
बता दें कि रविवार को भारत पहुंचने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री के ऑफिशियल अकाउंट से भी हिंदी भाषा में ही ट्वीट किए गए. इजरायली पीएम के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया, 'मेरे दोस्त श्रीमान नरेंद्र मोदी जी, मैं आपसे दोबारा मिलकर काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं!'. इसके बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद भी हिंदी में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई कि नेतन्याहू ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की और ट्वीट किया गया, 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात की.'