scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने हिब्रू में की अपने भाषण की शुरुआत, इजरायली PM ने हिंदी में किए ट्वीट

जॉइट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हिब्रू में नेतन्याहू का स्वागत किया. पीएम ने कहा कि आपका स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपकी यात्रा हमारे नए साल के कैलेंडर के लिए खास है.

Advertisement
X
इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी
इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी

Advertisement

छह दिवसीय दौरे पर भारत आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉइट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अपने भाषण में पीएम ने हिब्रू भाषा का इस्तेमाल किया. उऩ्होने अपने भाषण की शुरुआत भी हिब्रू भाषा में की और अंत भी. इससे पहले जब पीएम मोदी इजरायल दौरे पर गए थे तब भी उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत हिब्रू भाषा में ही की थी. वहीं नेतन्याहू ने भी हिंदी भाषा में पीएम का स्वागत किया था.

जॉइट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हिब्रू में नेतन्याहू का स्वागत किया. पीएम ने कहा कि आपका स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपकी यात्रा हमारे नए साल के कैलेंडर के लिए खास है. उन्होंने कहा कि 2018 में इजरायली पीएम हमारे पहले विदेशी मेहमान हैं, ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जिस समय हमारा देश मकर सक्रांति, लोहड़ी जैसे कई त्योहार मना रहा है.

Advertisement

इस दौरान भारत और इजरायल के रिश्तों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के राजनयिक रिश्ते 25 साल से हैं और इन 25 वर्षों की दोस्ती काफी अहम है. दोनों देशों के बीच में उम्मीद और भरोसे की पार्टनरशिप हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान कृषि, विज्ञान और डिफेंस के क्षेत्र में इजरायली कंपनियों की टेक्नॉलोजी के साथ चलने पर होगा. मैंने इजरायल की कई हथियार बनाने वाली कंपनियों को भारत में निवेश करने को कहा है.

नेतन्याहू ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ

वहीं इजरायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू ने इस मौके पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता हैं, उनके द्वारा किए गए स्वागत के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. हम दोनों की सभ्यता काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने इजरायल के लिए अपनी जान दी. उन्होंने कहा कि मोदी इजरायल आने वाले पहले भारतीय पीएम बने, जब वो वहां पर आए ऐसा लगा कि कोई रॉक कॉन्सर्ट हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही देश आतंकवाद से पीड़ित हैं. हम लड़ते हैं लेकिन कभी हार नहीं मानते. दोनों देशों का हुनर मिल जाए तो कमाल ही हो जाए.

Advertisement

बता दें कि रविवार को भारत पहुंचने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री के ऑफिशियल अकाउंट से भी हिंदी भाषा में ही ट्वीट किए गए. इजरायली पीएम के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया, 'मेरे दोस्त श्रीमान नरेंद्र मोदी जी, मैं आपसे दोबारा मिलकर काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं!'. इसके बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद भी हिंदी में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई कि नेतन्याहू ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की और ट्वीट किया गया, 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात की.'

Advertisement
Advertisement