scorecardresearch
 

22 मई को ईरान दौरे पर रवाना होंगे PM नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान विकास, ऊर्जा, शांति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को दो दिवसीय ईरान दौरे के लिए रवाना होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के निमंत्रण पर पीएम मोदी ईरान यात्रा कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने और संबंध मजबूत करने को लेकर वार्ता होगी. पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान विकास, ऊर्जा, शांति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे.

बता दें कि भारत ईरान से कच्चा तेल लेने वाले सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है. चीन के बाद भारत ही ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है. ईरान पर प्रतिबंध लगने के दौरान भी भारत ने तेल का आयात बंद नहीं किया था. यह प्रतिबंध इस साल की शुरुआत में हटाया गया है.

Advertisement
Advertisement