प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वी.डी.सावरकर को उनकी 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत मां के सपूत और अनेक लोगों के प्रेरणास्रोत वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.'
भारत मां के सपूत और अनेकों लोगों के प्रेरणास्रोत वीर सावरकर की जन्म जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2016
फिर से जल उठेगी सावरकर ज्योति
सावरकर की जयंती के मौके पर शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पोर्ट ब्लेयर स्थित सेल्युलर जेल में ऐतिहासिक वीर सावरकर ज्योति को फिर से प्रज्वलित करेंगे. गौरतलब है कि सावरकर को अंग्रेजों ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप की सेल्युलर जेल में कैद कर रखा था.
नासिक में हुआ था जन्म
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था. वह बाद में स्वातंत्र्य वीर सावरकर के रूप में प्रसिद्ध हुए. वह एक क्रांतिकारी और हिंदू राष्ट्रवादी थे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर सावरकर को नमन किया.
स्वातंत्र्यवीर सावरकर को उनकी जयंती पर शत शत नमन! pic.twitter.com/NQO0jueVOL
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) May 28, 2016
संसद में दी गई श्रद्धांजलि
वीर दामोदर सावरकर की शिक्षा पुणे और लंदन में हुई थी. उनका 26 फरवरी, 1966 को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार को संसद भवन में बीजेपी नेताओं ने सावरकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.
BJP leaders pay tribute to VD Savarkar on his birth anniversary, in Parliament today pic.twitter.com/dupEhOGgMJ
— ANI (@ANI_news) May 28, 2016