प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में आज के ही दिन शपथ ली थी. केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने शनिवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. इसमें उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया. इस वीडियो में मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया है. वीडियो को 'साफ नीयत-सही विकास' अभियान के तहत बनाया गया है.
देश का बढ़ता जाता विश्वास... साफ़ नीयत, सही विकास #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/WBVOEdNWMs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
सरकार के 4 साल पर पीएम का ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट किया कि, '2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्सेदारी महसूस कर रहा है. सवा सौ करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के शहर कटक पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी यहां अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के तहत शहर के बालीयात्रा मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम इसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि जनसभा में 3 लाख लोगों का जमावड़ा होगा.
'साफ नीयत-सही विकास' अभियान की करेंगे शुरुआत
पीएम मोदी यहां 'साफ नीयत-सही विकास' अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इस अभियान के तहत बीजेपी मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचाएगी. इस अभियान को 2019 की तैयारियों के तहत भी देखा जा रहा है.