scorecardresearch
 

न चीन-न पाकिस्तान, जानें- यूएन में PM मोदी की स्पीच में छाए रहे कौन से मुद्दे

पीएम मोदी ने भारत की कई उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत की ओर से किए गए कामों का उल्लेख भी किया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • यूएन की 75वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
  • सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पहला संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 75वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. यूएन (सुरक्षा परिषद) का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से संबोधन दिया, जिसमें चीन-पाकिस्तान के इतर कई मुद्दे हावी रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र में संबोधन दिया. जहां पीएम मोदी ने भारत की कई उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत की ओर से किए गए कामों का उल्लेख भी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है.

यह भी पढ़ें: UNESC Session 2020: UN में बोले PM मोदी- कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर

Advertisement

भारत का पिछले काफी वक्त से चीन के साथ सीमा विवाद चल रहा है. वहीं पाकिस्तान की ओर से भी लगातार देश में घुसपैठ की कोशिश को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि यूएन में दिए संबोधन में चीन और पाकिस्तान का मुद्दा हावी नहीं रहा बल्कि पीएम मोदी ने संबोधन में भारत की उपलब्धियों और विकास के मुद्दे का जिक्र किया.

ये मुद्दे रहे हावी

पीएम मोदी के इस संबोधन में गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना की चर्चा की गई. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के लिए चलाए गए अभियान का भी पीएम मोदी ने उल्लेख किया. पीएम के संबोधन में पर्यावरण को बचाने का मुद्दा भी हावी रहा. पीएम ने कहा कि विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए हम प्रकृति के बारे में भी सोच रहे हैं.

PM Modi UN Speech: पीएम मोदी ने कहा- एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए हमारी कोशिश जारी

इसके अलावा पीएम मोदी के संबोधन में गरीबों के कल्याण की बात भी दिखी. साथ ही 6 साल में 40 करोड़ बैंक खातों को खोलकर गरीबों को बैंक खातों से जोड़ने की बात भी पीएम मोदी ने प्रभावी तरीके से अपने संबोधन में रखी. इसके अलावा सबको घर देने के लिए आवास योजना की चर्चा भी पीएम मोदी ने अपने संबोधन में की.

Advertisement

कोरोना की लड़ाई जनआंदोलन

वर्तमान में कोरोना वायरस के कहर का मुद्दा भी पीएम ने उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई को हमने जनआंदोलन बनाया है. इसके खिलाफ लड़ाई के लिए आर्थिक पैकेज भी लेकर आए हैं. साथ ही पीएम ने बताया कि कोरोना की रिकवरी रेट में भारत सबसे बेहतर है. पीएम ने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया बदल गई और भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

Advertisement
Advertisement