प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 75वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. यूएन (सुरक्षा परिषद) का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से संबोधन दिया, जिसमें चीन-पाकिस्तान के इतर कई मुद्दे हावी रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र में संबोधन दिया. जहां पीएम मोदी ने भारत की कई उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत की ओर से किए गए कामों का उल्लेख भी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है.
यह भी पढ़ें: UNESC Session 2020: UN में बोले PM मोदी- कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर
भारत का पिछले काफी वक्त से चीन के साथ सीमा विवाद चल रहा है. वहीं पाकिस्तान की ओर से भी लगातार देश में घुसपैठ की कोशिश को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि यूएन में दिए संबोधन में चीन और पाकिस्तान का मुद्दा हावी नहीं रहा बल्कि पीएम मोदी ने संबोधन में भारत की उपलब्धियों और विकास के मुद्दे का जिक्र किया.
Speaking at the High-Level Segment of ECOSOC. https://t.co/BYh60MU7Ku
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2020
ये मुद्दे रहे हावी
पीएम मोदी के इस संबोधन में गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना की चर्चा की गई. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के लिए चलाए गए अभियान का भी पीएम मोदी ने उल्लेख किया. पीएम के संबोधन में पर्यावरण को बचाने का मुद्दा भी हावी रहा. पीएम ने कहा कि विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए हम प्रकृति के बारे में भी सोच रहे हैं.
PM Modi UN Speech: पीएम मोदी ने कहा- एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए हमारी कोशिश जारी
इसके अलावा पीएम मोदी के संबोधन में गरीबों के कल्याण की बात भी दिखी. साथ ही 6 साल में 40 करोड़ बैंक खातों को खोलकर गरीबों को बैंक खातों से जोड़ने की बात भी पीएम मोदी ने प्रभावी तरीके से अपने संबोधन में रखी. इसके अलावा सबको घर देने के लिए आवास योजना की चर्चा भी पीएम मोदी ने अपने संबोधन में की.
कोरोना की लड़ाई जनआंदोलन
वर्तमान में कोरोना वायरस के कहर का मुद्दा भी पीएम ने उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई को हमने जनआंदोलन बनाया है. इसके खिलाफ लड़ाई के लिए आर्थिक पैकेज भी लेकर आए हैं. साथ ही पीएम ने बताया कि कोरोना की रिकवरी रेट में भारत सबसे बेहतर है. पीएम ने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया बदल गई और भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.