प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (22 जुलाई) को 'इंडिया आइडियाज समिट' में संबोधन भाषण देंगे. इस समिट को 'यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' आयोजित कर रहा है. इस साल 'यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' के गठन के 45 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में बुधवार को खास कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के लोगों को संबोधित करेंगे.
इस बार 'यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' के कार्यक्रम का है थीम है- बिल्डिंग अ बेटर फ्यूचर. कोरोना के प्रसार को देखते हुए लोगों के जुटने पर प्रतिबंध है, लिहाजा यह कार्यक्रम पूरी तरह से वर्चुअल (ऑनलाइन) होगा. इस वर्चुअल समिट में हिंदुस्तान और अमेरिका के उच्च स्तरीय लोग हिस्सा लेंगे. इसमें दोनों सरकारों के नुमाइंदे शामिल होंगे. दोनों देशों की ओर से कई पॉलिसी मेकर्स, राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी, बिजनेस व सामाजिक संस्थाओं के नेता शरीक होंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस खास कार्यक्रम में वक्ताओं की जहां तक बात है तो इसमें भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, वर्जिनिया के सीनेटर और इंडिया कॉकस के उपाध्यक्ष मार्क वॉर्नर और यूएन में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के नाम हैं. इसके अलावा कार्यक्रम में और भी कई लोगों के संबोधन होंगे. समिट में भारत-अमेरिकी संबंधों पर विस्तार से चर्चा होगी. इसके साथ ही कोविड खत्म होने के बाद दोनों देश अपने संबंध और कैसे प्रगाढ़ कर सकते हैं, इस पर चर्चा की जाएगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस समिट में ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड्स भी दिए जाएंगे. यह आयोजन 2 दिन का होगा, जिसकी शुरुआत मंगलवार को हो रही है. भारत और अमेरिका में कोरोना महामारी को देखते हुए इससे निपटने की क्या चुनौतियां हैं और क्या प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं, इस समिट में इस पर चर्चा की जाएगी.