scorecardresearch
 

महंगाई पर कल 7 मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे मोदी, पासवान देंगे प्रजेंटेशन

देश में सूखे की आशंका को देखते हुए मोदी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.आज उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सचिवों के साथ बैठक की. शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रजेंटेशन देंगे. इस बैठक में अन्य बातों के अलावा मूल्यवृद्धि व गन्ना किसानों के बकाया पर चर्चा होगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश में सूखे की आशंका को देखते हुए मोदी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. आज उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सचिवों के साथ बैठक की. शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रजेंटेशन देंगे. इस बैठक में अन्य बातों के अलावा मूल्यवृद्धि व गन्ना किसानों के बकाया पर चर्चा होगी.

Advertisement

खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह बैठक शुक्रवार शाम को होगी. खाद्य मंत्री प्रधानमंत्री को खाद्य वस्तुओं की मूल्य की स्थिति के बारे में बताएंगे. इसके अलावा बैठक में गन्ना बकाये तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार पर भी विचार विमर्श होगा.’ खाद्य वस्तुओं में प्याज के दाम चढ़ रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि इस साल मानसून सामान्य से कमजोर रहने की आशंका है. ऐसे में अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भी तेजी आ सकती है. खुदरा चीजों की महंगाई दर में गिरावट
हालांकि, इस मीटिंग से पहले एक अच्छी खबर आई है. खुदरा चीजों की महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल के मुकाबले मई में दशमलव 31 फीसदी कम महंगाई दर दर्ज की गई है. औद्योगिक उत्पादन में भी 3.4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Advertisement

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) लगातार दो माह घटने के बाद अप्रैल में बढ़ा है. इससे पहले मार्च, 2013 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत रही थी.

वीरवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महंगाई के मोर्चे पर भी कुछ राहत मिली है. सब्जियों, मोटे अनाज व डेयरी उत्पादों की कीमतों में नरमी से उपभोक्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में 8.28 प्रतिशत पर आ गई.

Advertisement
Advertisement