राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए देश के अंदर सुराज पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा देश एकरूपता वाला नहीं बल्कि विविधता वाला देश है.
पढ़ें... ये हैं मोदी के लोकसभा में पहले भाषण की 10 जानदार बातें
लोकसभा से इतर राज्यसभा में मोदी ने भ्रष्टाचार और दागी सांसदों पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि दागी सांसदों पर न्याय प्रक्रिया तेज हो और हमें चाहिए कि संसद को दागियों से मुक्त रखा जाए. पेश हैं मोदी के राज्य सभा में दिए भाषण की कुछ दिलचस्प बातें...
1. हम वो नहीं जो हर तीस किमी में भी पिज्जा खाएं.
2. हम इडली खाते हुए पराठे तक पहुंच जाते हैं.
3. बैड गवर्नेंस डायबिटीज की तरह है.
4. एसएमएस भेजने के बाद हम पूछते हैं कि मैसेज मिला कि नहीं. अब हमें भरोसा बनाना है.
5. एक साल राजनीति के लिए बहुत, चार साल काम करें.
पढ़ें... किस्से सुना मोदी ने कहीं का न छोड़ा