पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले 60 सालों तक देश में पुराने लैंड बिल की वजह से 3 लाख किसानों ने आत्महत्या की है. यह सब एक पुराने कानून के चलते हुआ, जो किसान विरोधी था, लेकिन तब सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
नरेंद्र मोदी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं. उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.'
केंद्र की सत्ता में एक साल पूरा होने पर न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , बल्कि उनके मंत्री भी सरकार के कामों का गुणगान हर तरफ कर रहे हैं. 'अच्छे दिनों' का नारा देकर सत्ता हासिल करने वाले मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि हमने अच्छे दिन हासिल कर लिए हैं. उन्होंने कहा, 'बुरे दिनों से मुक्ति पाने के लिए अच्छे दिनों का नारा दिया गया था.'
सरकार वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके लिए सेना के लोगों के बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पांच साल के लिए है और बिना लोगों की सलाह के कुछ नहीं कर सकती.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार सेवानिवृत सैनिकों के लिए काफी समय से लंबित 'वन-रैंक-वन-पेंशन' (OROP) को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'सरकार OROP को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें कोई संदेह नहीं है.'
'...ये है मेरी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि'
मोदी ने कहा कि सरकार करप्शन को लेकर बिल्कुल भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके लिए एक पॉलिसी पर सबको चलना पड़ेगा. किसी एक के साफ होने के दावे से कुछ नहीं हो सकता, सबको मिलकर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि सरकार ने करप्शन पर लगाम लगा है. यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इसके पहले सत्ता में रहे लोगों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके चलते काला धम जमा हो गया.' भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उनकी एक साल की सरकार में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है.'
उन्होंने कहा, 'भारत को हमेशा से बैलेंसिंग पावर समझा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होगा, अब इसकी पहचान ग्लोबल पावर के रूप में बनेगी. हम अमेरिका और चीन से बराबर बातचीत कर रहे हैं. मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'मैंने देश में जो संभावनाएं देखी हैं, उनके आधार पर मैं मानता हूं कि गरीब और पिछड़ा बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. स्वच्छ भारत मिशन को मिली प्रतिक्रिया से हैरान हूं, यह मेरी कल्पना से परे है.'
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि 'सूट-बूट की सरकार' का जिक्र करने वाले लोग दिमागी तौर पर दिवालिया हैं. विपक्षी नेताओं के पास मुद्दे नहीं हैं तो वे कपड़ों को निशाना बना रहे हैं.