सोशल नेटवर्किंग साइट पर अकसर लोग घेरे और परेशान किए जाते हैं. इंटरनेट की भाषा ने इसे 'ट्रॉलिंग' का नाम दिया है. हम लोग भी शायद कुछ जाने-अनजाने दोस्तों की 'ट्रॉलिंग' से परेशान होंगे. लेकिन आज कल इसकी जद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं.
ट्विटर पर इन दिनों कुछ लड़के प्रधानमंत्री से 15 लाख रुपयों का हिसाब मांग रहे हैं. जब इन लड़कों के प्रोफाइल खंगाले तो मालूम हुआ कि इनमें से ज्यादातर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के समर्थक हैं. प्रधानमंत्री किसी भी बारे में ट्वीट करें, वे उन्हें रिप्लाई करके उन 15 लाख रुपयों का हिसाब मांगते हैं जिसका सपना उन्होंने चुनाव से पहले दिखाया था.
नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले कहा था कि भारत का सारा काला धन वापस आ गया तो वह इतना पैसा होगा कि देश के गरीबों के अकाउंट में 15 लाख रुपये डाले जा सकते हैं.
बुधवार को मोदी ने अपने निजी ट्विटर हैंडल (@narendramodi ) तुर्की के लोगों को उनके नेशनल डे की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'नेशनल डे पर तुर्की के लोगों को मेरी ओर से बधाई और शुभकामनाएं. हम तुर्की से मजबूत संबंधों के लिए प्रतिबद्ध हैं. '
On their National Day, my greetings & best wishes to the people of Turkey. We are committed to making our ties with Turkey stronger.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2014
जाहिर है, प्रधानमंत्री ढेर सारे रिट्वीट और फेवरेट्स की अपेक्षा कर रहे होंगे. उन्हें करीब 343 रिट्वीट और 743 फेवरेट्स मिले. लेकिन उन्हें कुछ ऐसे जवाब भी झेलने पड़े जिनका तुर्की और उसके नेशनल डे से कोई संबंध नहीं था. इनमें से ज्यादातर लोगों ने मोदी से एक ही सवाल पूछा था, 'मेरे 15 लाख रुपये कहां हैं सर?'
.@narendramodi Where are my 15 Lakhs sir ?
— Navendu Singh (@NavenduSingh_) October 29, 2014
ऐसे कई यूजर्स हैं जो प्रधानमंत्री से उनके लगभग हर ट्वीट पर यही सवाल पूछ रहे हैं. केशव नाम के एक शख्स ने पूछा है, 'वो सब तो ठीक है, हमारे 15 लाख रुपये किधर है?' दिलचस्प बात यह है कि इसके साथ उसने 'भगौड़ी बीजेपी' हैशटैग (#BhagodiBJP) का इस्तेमाल किया.
दरअसल ट्विटर पर मोदी को घेरे जाने के पीछे उन्हीं का एक बयान है जो उन्होंने 7 नवंबर 2013 को दिया था. उन्होंने कहा था, 'सरकार ने काला धन वापस लाने के लिए कुछ नहीं किया. अगर हम सारा काला धन वापस लाए तो हर नागरिक को 15 से 20 लाख रुपये देंगे.'
यह पहली बार नहीं है कि जब मोदी को उनके बयान पर घेरा जा रहा है या मजाक उड़ाया जा रहा है. 22 अक्टूबर को कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी कहा था, 'मोदी जी, पूरा देश इंतजार कर रहा है कि आप काला धन वापस लाकर उनका सपना पूरा करेंगे और सबको 15-15 लाख रुपये देंगे.'
@AAP4Nation ने नरेंद्र मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी सर, क्या यह संभव है कि मुझे मेरे 15 लाख रुपये सीधे जन-धन योजना वाले अकाउंट में मिल जाएं.'
MODI JI WHERE ARE YOU ???
15 LAKH MERE KYU DABA KE BETHE HO..
— vks24 ; ) (@VIKAS_24) October 29, 2014
@narendramodi Beta, Agar mere 15 Lakh nhi mile na toh Tujhe TURKEY hi bhej denge... Dhyan Rakhna !!
— Shubham Saxena (@shubh_ind) October 29, 2014
Dear S.C. and govt take as much time as u want to take but we want 15 lakh rupess in our account before 2019 @pmoindia
— MANISH DUBEY (@dubeymanish04) October 29, 2014
People are wondering. Will the Rs 15 lakh (black money share) be tax exempted?
— Rahul Pandey (@Rahul_Pandey_1) October 29, 2014