scorecardresearch
 

मोदी के दो अनमोल रतन- बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर दोनों के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया है.

Advertisement
X

Advertisement

योगगुरु बाबा रामदेव हों या फिर श्री श्री रविशंकर, दोनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास हैं. यह बात खुद प्रधानमंत्री साबित कर चुके हैं. बाबा रामदेव ने योग के सहारे अपनी छवि गढ़ी तो पीएम मोदी ने विश्व योग दिवस मनाने का ऐलान कर उनकी राह को आसान बनाया. विवादों में घिरे वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल में शिरकत करके मोदी ने श्री श्री रविशंकर के प्रति अपने मोह को भी जता दिया.

जानिए, इन रत्नों में क्या है अनमोल-

योगगुरु बाबा रामदेव



1- बाबा रामदेव ने साल 2013 में नरेंद्र मोदी को हरिद्वार बुलाया और अपने मंच से उन्हें आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया. 2014 के लोकसभा चुनावों में खुलकर मोदी का साथ दिया और चुनाव प्रचार भी किया.
2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को बढ़ावा देने के लिए हर साल विश्व योग दिवस मनाने का ऐलान किया. योग को नई पहचान देने में बाबा रामदेव का अहम रोल है. विश्व योग दिवस में बाबा रामदेव की भूमिका भी अहम है.
3- मोदी सरकार ने बाबा रामदेव को 'नेशनल मेडिकल टूरिज्‍म एंड वेलनेस' बोर्ड में जगह दी. रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्‍ण के अलावा इस बोर्ड में 20 और सदस्‍य हैं.
4- वर्तमान में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने बाजार में अपने पैर जमा लिए हैं और सालों से बाजार में स्थापित बड़े-बड़े ब्रांड्स को पीछे छोड़ रही है.
5- मोदी सरकार की हर बड़ी योजना को रामदेव ने खुलकर सपोर्ट किया और सफाई अभियान के तहत हरिद्वार और तीर्थ नगरी ऋषिकेश को गोद लेने की घोषणा की. काला धन वापस लाने के वादे पर वह बार-बार सरकार का बचाव करते दिखते हैं.
6- हरियाणा की बीजेपी सरकार ने बाबा रामदेव को योग और आयुर्वेद का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की भी घोषणा की थी, जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया.

Advertisement

श्री श्री रविशंकर:


1- देश में जब असहिष्णुता के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा जा रहा था तब, नवंबर 2015 में श्री श्री ने कहा कि सहिष्णुता भारत के डीएनए में है. उन्होंने लगातार पीएम के कामों की सराहना की.
2- दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल विवादों में घिरा तो राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे. उन्होंने श्री श्री के साथ अपने मोह पर मुहर लगाई.
3- केंद्र सरकार ने वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल को 2.25 करोड़ रुपये अनुदान भी दिया.
4- पीएम मोदी की कैबिनेट ने वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल में उपस्थिति दर्ज कराई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर स्मृति ईरानी तक श्री श्री के कार्यक्रम में पहुंचे.
5- मोदी सरकार ने श्री श्री रविशंकर को जनवरी 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया.
6- मोदी सरकार का फोकस आयुर्वेद की दिशा में बढ़ा है. इसके लिए आयुष मंत्रालय भी बनाया गया है. श्री श्री रविशंकर की कंपनी 'श्री श्री आयुर्वेद' बाजार में स्थापित कई FMCG कंपनियों को टक्कर दे रही है.

Advertisement
Advertisement