उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ महाकुंभ से दुनिया को संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नरोरा पहुंचेंगे. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना समेत पांच देशों के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के तौर कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके अलावा कई विश्वगुरु, संत और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. तीन दिन से चल रहे विचार मंथन का सार मोदी करीब 3000 लोगों के सामने पेश करेंगे.
सुबह साढ़े बजे पहुंचेंगे पीएम
इससे पहले 2004 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उज्जैन आये थे और तब उन्होंने क्षिप्रा के तट पर डुबकी भी लगाई थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री के आने से आम लोगों को परेशानी न हो इसलिए मोदी बिना डुबकी लगाए ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को दिल्ली से सुबह 10:30 बजे विमान से इंदौर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री वहां से उज्जैन जिले के नरोरा हेलीपेड पहुंचेंगे और करीब 2 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे.
समापन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
विचार महाकुंभ के आखरी दिन सम्यक जीवन पर वैचारिक सत्र होगा. इस सत्र में श्रीलंका में नेता प्रतिपक्ष सम्पंथान, भूटान के मंत्री डी एन थुंगवेल, नेपाल के पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री खिलराज रेग्मी, बांग्लादेश के सांसद साधनचंद्र मजूमदार और मलेशिया दातो एस के देवगनी अपने विचार और सुझाव रखेंगे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस प्रोग्राम में विक्रमादित्य सभाकक्ष के साथ दो कक्ष कालिदास और सांदीपनि बनाए हैं. मेहमानों के लिए इंदौर के लगभग 19 होटलों में 1000 कमरे बुक किए गए हैं. आयोजन स्थल पर 8 हेलीपेड बनाए जा रहे हैं और मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 30 एसी कोच और 350 कारें बुक की हैं. 15 हेक्टेयर में पार्किंग की व्यवस्था है और देशी विदेशी खास पकवान शुद्ध देसी घी में परोसे जाएंगे.