युद्धपोत के डूबने के बाद दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया के प्रधानमंत्री किम योंग-इल को उनके पद से हटा दिया गया है.
उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार किम योंग-इल के स्थान पर चो यॉंग रिम को देश का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. चो सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की प्योंगयांग शाखा की अगुवाई कर रहे हैं.
इस बीच एक अन्य घटनाक्रम में उत्तर कोरिया की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव किम जॉंग-इल के बहनोई जांग सोंग-थाएय को राष्ट्रीय रक्षा आयोग का उपाध्यक्ष मनोनीत कर प्रोन्नति दे दी गई.
जांग सॉंग थाएक को राष्ट्रीय रक्षा आयोग का उपाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किम जोंग-इल ने पेश किया था. उल्लेखनीय है कि आयोग देश में निर्णय लेने की सर्वोच्च संस्था है, जिसकी अध्यक्षता किम जोंग-इल स्वयं करते हैं. माना जा रहा है कि किम का यह कदम अपने तीसरे बेटे जॉंग-उन को सत्ता हस्तांतरित करने का प्रयास है.