scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मंगलवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. उनके साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी थीं.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मंगलवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. उनके साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी थीं. नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 24 जनवरी को हुई सफल बाइपास सर्जरी के बाद सिंह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे. वे स्वर्ण मंदिर में लगभग आधे घंटे रहे और प्रार्थना सुनी.

प्रधानमंत्री के साथ शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष अवतार सिंह भी उपस्थित थे. एम्स में हुई सफल सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री की दिल्ली से बाहर यह पहली यात्रा थी. इस निजी दौरे के दौरान उन्होंने अमृतसर में अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री की अमृतसर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वह सोमवार शाम ही भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement