पुणे में हुए धमाके के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. प्रधानमंत्री ने पुणे ब्लास्ट के दोषियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने का निर्देश दिया है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गृहमंत्री पी चिदंबरम के साथ अहम बैठक में ये निर्देश दिया. गृहमंत्री ने पुणे ब्लास्ट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए मंत्रालय की बैठक के बाद पीएम से मुलाकात की. बैठक में गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि पुणे विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया. गृह मंत्रालय में हुई बैठक में इस मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आईबी के निदेशक, रॉ प्रमुख और आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेष सचिव भी बैठक में शामिल हुए.