आईपीएल में लगे पैसे और लेनदेन की जांच करने की विरोधी दलों की मांग के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मसले पर जानकारी मांगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के कामकाज पर संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाने की लोकसभा में मांग को देखते हुए यहां बुलायी गयी बैठक में सिंह ने कांग्रेस सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
यह बैठक विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर के इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुई. थरूर पर आरोप लगे थे उन्होंने अपनी मित्र सुनंदा पुष्कर को कोच्चि आईपीएल टीम के 70 करोड़ रुपये का हिस्सा दिलवाने में अपने पद का दुरुपयोग किया था.