scorecardresearch
 

समुद्र में तेल रिसाव पर प्रधानमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई के निकट समुद्र में तेल रिसाव मामले में जहाजरानी मंत्रालय से रिपोर्ट देने को कहा. समुद्र में दो जहाजों के आपस में टकराने के बाद उनसे डीजल तेजी से फैल रहा है, जिसका मछलियों पर भी असर का संदेह जताया जा रहा है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई के निकट समुद्र में तेल रिसाव मामले में जहाजरानी मंत्रालय से रिपोर्ट देने को कहा. समुद्र में दो जहाजों के आपस में टकराने के बाद उनसे डीजल तेजी से फैल रहा है, जिसका मछलियों पर भी असर का संदेह जताया जा रहा है.

Advertisement

दो दिन पहले हार्बर में दो जहाजों की टक्कर से समंदर में तेल बह रहा था, लेकिन अब पता चला है इस जहाज में केमिकल भी भरा हुआ है. यह केमिकल गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर उतारा जाना था.

मतलब यह कि अगर ये केमिकल समुद्र के पानी में घुल गया तो बड़े पैमाने पर पर्यावरण का नुकसान हो सकता है. जहाज लगातार डूब रहा है. बीएमसी ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे अगले कुछ दिनों तक मछलियां खाने से बचें. क्योंकि मछलियों में भी इन केमिकल और तेल का प्रदूषण मिला हुआ हो सकता है.

दोनों जहाजों के कैप्टनों के खिलाफ मुंबई के येलो गेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है. इन पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर केस दर्ज किए गए हैं. अब पूरे मामले पर प्रधानमंत्री के रिपोर्ट मांगे जाने के बाद सरगर्मी तेज हो गई है.

Advertisement
Advertisement