सेना के जांबाजों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को वन रैंक, वन पेंशन का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मोदी ने इसके लिए कई मंत्रालयों से बात की है और इसकी तैयारी कर चुके हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
आंदोलन तेज होने के बाद फैसला
पीएम मोदी ने इसके ऐलान का फैसला आंदोलन तेज होने के बाद लिया है. सेना के पूर्व अफसर जंतर-मंतर पर 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. कर्नल पुष्पेंद्र सिंह तो अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि हवलदार मेजर सिंह के शरीर में पानी की कमी हो गई है. उन्होंने पानी पीना छोड़ दिया है. उनकी तबीयत भी बिगड़ती जा रही है.
15 अगस्त को थी ऐलान की उम्मीद
देश को उम्मीद थी कि मोदी स्वतंत्रता दिवस पर वन रैंक, वन पेंशन का ऐलान करेंगे. लेकिन उन्होंने इसे यह कहकर टाल दिया था कि अभी इस पर बहुत काम बाकी है. तब पूर्व सैनिकों ने कहा था कि उनके दिल टूट गए.